Mumbai Weather: राजधानी दिल्ली में समेत देश के तमाम हिस्सों में इस समय लगातार बारिश हो रही है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी इस समय काफी मानसूनी बारिश देखने को मिल रही है। पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने मुंबई में जनजीवन अस्त व्यस्त कर के रख दिया था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। इस हफ्ते मुंबई में बारिश कम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 अगस्त से 3 अगस्त तक मुंबई में सिर्फ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हांलाकि इस दौरान भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।
पुणे, रायगढ़, ठाणे समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है, हालांकि पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से सड़कों पर पानी भरने और ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियां अभी भी बनी हुई हैं।
आईएमडी ने जारी किया अपडेट
मुंबई में 1 से 3 अगस्त तक बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मौसम विभाग ने किसी भी दिन के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है। वहीं अगले हफ्ते यानी 4 अगस्त सोमवार से बारिश तेज हो सकती है। भारी बारिश शहर के मौसम को ठंडा बनाए रखेगी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। इस हफ्ते तापमान 30 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा।
बता दें कि मुंबई में लगातार बारिश होने की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम और जलभराव जैसी दिक्कतें हो रही हैं, लेकिन इस हफ्ते भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को मुंबई का तापमान अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इस हफ्ते तापमान 30 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा, जिससे शहर का मौसम ठंडा और सुहावना बने रहने की उम्मीद है।
जानें अगले पांच दिन मुंबई में कैसा रहेगा मौसम
1 अगस्त: बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश का अनुमान है।
2 अगस्त: दिन में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है।
3 अगस्त: आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
4 अगस्त: बादल छाए रहने के बीच बारिश की संभावना है।
5 अगस्त: मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है।