Credit Cards

Mumbai Traffic Advisory: शिंदे-उद्धव दशहरा रैलियों के चलते मुंबई ट्रैफिक अलर्ट, यहां जानें सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग

Mumbai Traffic Advisory: मुंबई पुलिस ने विजयदशमी, गांधी जयंती और दुर्गा पूजा विसर्जन के साथ शिवसेना की दशहरा रैलियों के कारण ट्रैफिक में बदलाव किए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लोगों और वाहन चालकों को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है, ताकि सभी सुरक्षित सफर कर सकें

अपडेटेड Oct 02, 2025 पर 11:04 AM
Story continues below Advertisement
Mumbai Traffic Advisory: पुलिस ने रैली स्थल के आसपास विशेष पार्किंग जोन निर्धारित किए हैं।

मुंबई पुलिस ने 2 अक्टूबर को दादर और शिवाजी पार्क में आयोजित होने वाली शिव सेना (UBT) दशहरा रैली को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दिन रैली के कारण भारी भीड़ जमा होने की उम्मीद है, इसलिए पुलिस ने नागरिकों और वाहन चालकों से अपने सफर की योजना पहले से बनाने की अपील की है। रैली के दौरान मुख्य सड़कें बंद रहेंगी और कुछ मार्गों पर डाइवर्जन लागू किए जाएंगे। पुलिस ने चेतावनी दी है कि रैली के समय ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले निकलें और जहां संभव हो, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।

एडवाइजरी सुबह 9 बजे से रात 11:55 बजे तक लागू रहेगी। पुलिस ने विशेष पार्किंग ज़ोन भी निर्धारित किए हैं और आगंतुकों से अनुरोध किया है कि केवल उन्हीं में वाहन पार्क करें, ताकि ट्रैफिक नियंत्रण में रहे और सुरक्षा बनी रहे।

एडवाइजरी का समय और नो-पार्किंग जोन


ट्रैफिक एडवाइजरी सुबह 9 बजे से रात 11:55 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान कई प्रमुख मार्गों पर नो-पार्किंग घोषित की गई है। इसमें शामिल हैं:

SVS रोड (सिद्धिविनायक मंदिर जंक्शन से Yes Bank तक)

केलुस्कर रोड (North और South)

MB राऊत रोड, पांडुरंग नाइक मार्ग

दादासाहेब रेगे मार्ग, Lt. दिलीप गुप्ते मार्ग

NC केलकर मार्ग और LJ रोड

मुख्य सड़क बंद और वैकल्पिक मार्ग

SVS रोड: सिद्धिविनायक मंदिर जंक्शन से कपाड़ बाजार जंक्शन तक बंद रहेगा। वैकल्पिक मार्ग: SK बोले रोड → आगरा बाजार → पोर्तुगीज चर्च → गोखले रोड।

राजा बाढ़े चौक से केलुस्कर मार्ग (North): ट्रैफिक LJ रोड → गोखले रोड → स्टील मैन जंक्शन से डायवर्ट।

Lt. दिलीप गुप्ते रोड (साउथबाउंड): पांडुरंग नाइक मार्ग से राजा बाढ़े जंक्शन → LJ रोड।

गडकरी चौक से केलुस्कर रोड (South): MB राऊत मार्ग से डायवर्ट।

अन्य प्रभावित मार्ग: बाल गोविंदास मार्ग → मनोमा नगरकर मार्ग, दादासाहेब रेगे रोड → LJ रोड → गोखले रोड → राणे रोड।

पार्किंग और भीड़ प्रबंधन

पुलिस ने रैली स्थल के आसपास विशेष पार्किंग जोन निर्धारित किए हैं। आने वालों से अनुरोध किया गया है कि वे केवल इन जोन में ही वाहन पार्क करें, ताकि ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण में रहे।

रैली के दौरान पैदल चलने वालों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है। किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी पुलिस चौकी या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

कानपुर में MP के घर से 87 किलो सोना और ₹1.60 करोड़ कैश हुए थे जब्त, जानिए भारत की सबसे बड़ी रेड के बारे में जिसपर बनी फिल्म

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।