Get App

'पुलिस वालों ने भड़काया, मेरे भाई ने कर दी सक्षम की हत्या' नांदेड़ में प्रेमी की लाश से शादी रचाने वाली आंचल ने तोड़ी चुप्पी!

आंचल ने यह भी साफ किया कि वह सक्षम से इंस्टाग्राम पर मिली थी, अपने भाइयों के जरिए नहीं। उसने बताया कि उनके परिवार के सदस्य सक्षम के साथ घूमते थे। उसने कहा, "वे उसके साथ अच्छा व्यवहार करते थे और साथ में खाना भी खाते थे। उन्होंने उसे यकीन दिलाया कि सब ठीक है। हमें जरा भी अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ होगा

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 8:55 PM
'पुलिस वालों ने भड़काया, मेरे भाई ने कर दी सक्षम की हत्या' नांदेड़ में प्रेमी की लाश से शादी रचाने वाली आंचल ने तोड़ी चुप्पी!
Maharashtra: नांदेड़ में प्रेमी की लाश से शादी करने वाली आंचल ने तोड़ी चुप्पी!

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में जाति को लेकर 20 साल के सक्षम ताटे की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने के कुछ दिनों बाद, उसकी प्रेमिका, 21 साल आंचल ममीदवार ने अपने ही परिवार के सदस्यों और दो पुलिसकर्मियों पर हमले को भड़काने में भूमिका निभाने का आरोप लगाया है। आंचल की सक्षम के शव से "शादी" करने की विचलित करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लड़की ने बताया कि उसके परिवार ने दोनों को आश्वासन दिया था कि उनकी शादी को मान लिया जाएगा।

NDTV के मुताबिक, आंचल ने कहा, "हम तीन साल तक साथ रहे। हमने ढेर सारे सपने देखे थे। मेरे भाइयों ने मुझे भरोसा दिलाया था कि वे हमारी शादी का इंतजाम करेंगे। लेकिन उन्होंने आखिरी वक्त पर हमें धोखा दे दिया।"

आंचल ने यह भी साफ किया कि वह सक्षम से इंस्टाग्राम पर मिली थी, अपने भाइयों के जरिए नहीं। उसने बताया कि उनके परिवार के सदस्य सक्षम के साथ घूमते थे। उसने कहा, "वे उसके साथ अच्छा व्यवहार करते थे और साथ में खाना भी खाते थे। उन्होंने उसे यकीन दिलाया कि सब ठीक है। हमें जरा भी अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ होगा।"

विशेष पिछड़ा वर्ग (SBC) से ताल्लुक रखने वाली आंचल ने बताया कि उनके परिवार ने सक्षम को 'जय भीमवाला' बताया था, जो दलितों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है, जो एक-दूसरे का अभिवादन "जय भीम" कहकर करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें