महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में जाति को लेकर 20 साल के सक्षम ताटे की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने के कुछ दिनों बाद, उसकी प्रेमिका, 21 साल आंचल ममीदवार ने अपने ही परिवार के सदस्यों और दो पुलिसकर्मियों पर हमले को भड़काने में भूमिका निभाने का आरोप लगाया है। आंचल की सक्षम के शव से "शादी" करने की विचलित करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लड़की ने बताया कि उसके परिवार ने दोनों को आश्वासन दिया था कि उनकी शादी को मान लिया जाएगा।
