PM Modi: आज से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने रविवार को एक एक्स पोस्ट में कहा कि नवरात्रि का उत्सव 'जीएसटी बचत उत्सव' के साथ मिलकर 'स्वदेशी' की भावना को नई ऊर्जा देगा। उन्होंने लोगों से त्योहारी सीजन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आग्रह किया और एक विकसित व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सामूहिक रूप से योगदान देने का आह्वान किया। जीएसटी काउंसिल द्वारा 375 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स दरों में कटौती का यह फैसला आज, 22 सितंबर से लागू हो गया है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी सैकड़ों चीजें सस्ती हो गई हैं।