Get App

नवरात्रि के साथ 'GST बचत उत्सव' की शुरुआत, PM मोदी का 'डबल बोनांजा', आज से सैकड़ों चीजें हुईं सस्ती

GST 2.0: प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को दिए अपने संबोधन में स्वदेशी अपनाने के महत्व पर जोर दिया, जिसे उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया था। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार लोगों को स्वदेशी उत्पादों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, जिससे 'आत्मनिर्भर भारत' का संकल्प और मजबूत होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 9:13 AM
नवरात्रि के साथ 'GST बचत उत्सव' की शुरुआत, PM मोदी का 'डबल बोनांजा', आज से सैकड़ों चीजें हुईं सस्ती
पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी और आय में टैक्स छूट से घरों को सालाना ₹2.5 लाख करोड़ तक की बचत होने की उम्मीद है

PM Modi: आज से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने रविवार को एक एक्स पोस्ट में कहा कि नवरात्रि का उत्सव 'जीएसटी बचत उत्सव' के साथ मिलकर 'स्वदेशी' की भावना को नई ऊर्जा देगा। उन्होंने लोगों से त्योहारी सीजन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आग्रह किया और एक विकसित व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सामूहिक रूप से योगदान देने का आह्वान किया। जीएसटी काउंसिल द्वारा 375 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स दरों में कटौती का यह फैसला आज, 22 सितंबर से लागू हो गया है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी सैकड़ों चीजें सस्ती हो गई हैं।

'डबल बोनांजा' से से होगी हर घर में बचत

जीएसटी में हुई कटौती के साथ ही, केंद्र सरकार ने बजट में ₹12 लाख तक की आय को टैक्स से छूट देने का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे गरीबों, 'नियो-मिडिल क्लास' और मध्यम वर्ग के लिए एक 'डबल बोनांजा' बताया। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी और आय में टैक्स छूट से घरों को सालाना ₹2.5 लाख करोड़ तक की बचत होने की उम्मीद है, जिससे परिवारों के लिए अपनी आकांक्षाओं को पूरा करना आसान होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें