Chhattisgarh Naxal Encounter: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, टॉप कमांडर मुरली समेत 3 नक्सली ढेर

Naxalites killed in Dantewada: छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार (25 मार्च) को मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली मारा गया

अपडेटेड Mar 25, 2025 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement
Naxalites killed in Dantewada: मारे गए नक्सलियों में 25 लाख रुपये का इनामी टॉप कमांडर मुरली भी शामिल है

Naxalites killed in Dantewada: छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार (25 मार्च) को मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली मारा गया। पुलिस अधिकारियों ने इंडिया टुडे से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए नक्सलियों में टॉप कमांडर मुरली भी शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों को एंटी नक्सल आपरेशंस के लिए रवाना किया गया था। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान मंगलवार सुबह आठ बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से तीन नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और खोज अभियान जारी है। बता दें कि भारतीय सुरक्षाबल एंटी नक्सल आपरेशंस के दौरान लगातार नक्सलियों को ढेर कर रही है।


रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ स्थल से INSAS राइफल, 303 राइफल, 12 बोर राइफल सहित अन्य विस्फोटक सामान और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। यह मुठभेड़ थाना गीदम के ग्राम गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई। यहां नक्सली कैडरों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर दंतेवाड़ा DRG और बस्तर फाइटर्स की टीम अभियान पर निकली थी।

22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

इससे पहले 23 मार्च को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 11 लाख रुपये के इनामी छह नक्सलियों समेत कुल 22 नक्सलियों ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इनमें से अयातु पुनेम, पांडु कुंजम, कोसी तमो, सोना कुंजम और लिंगेश पदम पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था। जबकि तिबरूराम माडवी को पकड़ने के लिए एक लाख रुपये इनाम घोषित किया गया था।

उन्होंने बताया, "पुनेम प्रतिबंधित माओवादी संगठन के आंध्र-ओडिशा-सीमा (AOB) मंडल के तहत प्लाटून नंबर 1 के सदस्य के रूप में सक्रिय था। पांडु और तामो क्रमशः प्लाटून नंबर-9 और प्लाटून नंबर- 10 के पार्टी सदस्य थे। सोना नक्सल संगठन की तेलंगाना राज्य समिति के तहत प्लाटून पार्टी का सदस्य था।"

ये भी पढ़ें- US Houthi News: ट्रंप प्रशासन की बड़ी चूक! यमन में हूती विद्रोहियों पर हमले का अमेरिकी प्लान लीक

पुलिस अधिकारी ने कहा, "माडवी, जनताना सरकार का प्रमुख था जबकि लखमा कदती, दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (केएएमएस) का अध्यक्ष था। अन्य निचले स्तर के सदस्य थे।" अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष अब तक बीजापुर में 107 माओवादियों ने हथियार डाल दिए हैं। 82 नक्सलियों को मार गिराया गया है और 143 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Mar 25, 2025 4:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।