Get App

Chhattisgarh Naxal Encounter: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, टॉप कमांडर मुरली समेत 3 नक्सली ढेर

Naxalites killed in Dantewada: छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार (25 मार्च) को मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली मारा गया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 25, 2025 पर 5:00 PM
Chhattisgarh Naxal Encounter: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, टॉप कमांडर मुरली समेत 3 नक्सली ढेर
Naxalites killed in Dantewada: मारे गए नक्सलियों में 25 लाख रुपये का इनामी टॉप कमांडर मुरली भी शामिल है

Naxalites killed in Dantewada: छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार (25 मार्च) को मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली मारा गया। पुलिस अधिकारियों ने इंडिया टुडे से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए नक्सलियों में टॉप कमांडर मुरली भी शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों को एंटी नक्सल आपरेशंस के लिए रवाना किया गया था। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान मंगलवार सुबह आठ बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से तीन नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और खोज अभियान जारी है। बता दें कि भारतीय सुरक्षाबल एंटी नक्सल आपरेशंस के दौरान लगातार नक्सलियों को ढेर कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ स्थल से INSAS राइफल, 303 राइफल, 12 बोर राइफल सहित अन्य विस्फोटक सामान और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। यह मुठभेड़ थाना गीदम के ग्राम गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई। यहां नक्सली कैडरों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर दंतेवाड़ा DRG और बस्तर फाइटर्स की टीम अभियान पर निकली थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें