Naxalites killed in Dantewada: छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार (25 मार्च) को मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली मारा गया। पुलिस अधिकारियों ने इंडिया टुडे से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए नक्सलियों में टॉप कमांडर मुरली भी शामिल है।