सोमवार यानी 21 जुलाई,2025 को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। तभी से राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। वहीं, चुनाव आयोग ने अगले उपराष्ट्रपति के लिए निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति कर चुनाव प्रक्रिया को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया है। चर्चा यह भी है कि भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) अगले हफ्ते इस महत्वपूर्ण संवैधानिक पद के लिए अपने उम्मीदवार के लिए विचार-विमर्श करना शुरू कर देगी। बता दें कि यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब संकेत मिल रहे हैं कि विपक्ष भी अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।