Get App

उपराष्ट्रपति पद की दौड़ तेज, NDA जल्द फाइनल करेगा उम्मीदवार का नाम

चुनाव आयोग ने अगले उपराष्ट्रपति के लिए निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति कर चुनाव प्रक्रिया को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया है। इस देखते हुए भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) अगले हफ्ते इस महत्वपूर्ण संवैधानिक पद के लिए अपने उम्मीदवार के लिए विचार-विमर्श करना शुरू कर देगी।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 26, 2025 पर 11:56 AM
उपराष्ट्रपति पद की दौड़ तेज, NDA जल्द फाइनल करेगा उम्मीदवार का नाम
उपराष्ट्रपति पद की दौड़ तेज, NDA जल्द फाइनल करेगा उम्मीदवार का नाम

सोमवार यानी 21 जुलाई,2025 को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। तभी से राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। वहीं, चुनाव आयोग ने अगले उपराष्ट्रपति के लिए निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति कर चुनाव प्रक्रिया को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया है। चर्चा यह भी है कि भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) अगले हफ्ते इस महत्वपूर्ण संवैधानिक पद के लिए अपने उम्मीदवार के लिए विचार-विमर्श करना शुरू कर देगी। बता दें कि यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब संकेत मिल रहे हैं कि विपक्ष भी अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।

सूत्रों का कहना है कि एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा अगले हफ्ते होगी। फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी विदेश दौरे पर हैं। उनके लौटने के बाद ही इस मुद्दे पर बैठक की जाएगी। सूत्रों ने यह भी बताया कि राजनीतिक और विधायी अनुभव को देखते हुए पार्टी के अंदर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय होगा। सरकार को यह भी संकेत मिले हैं कि विपक्ष भी उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी में है, इसलिए बहुमत के बाद भी बीजेपी पूरा होमवर्क कर रही है।

बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों वाले निर्वाचक मंडल में सत्तारूढ़ एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत नजर आ रहा। ऐसे में जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर NDA का उम्मीदवार ही उपराष्ट्रपति बनने की दौड़ में सबसे आगे हो सकता हैं। सूत्रों ने संकेत दिया है कि उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार पार्टी के भीतर से ही चुना जाएगा, जिसका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से मजबूत संबंध होगा।

उम्मीदवार के चयन प्रकिया में चुनावों का ख्याल रखा जाएगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें