इन दिनों राजधानी दिल्ली के दूतावासों में लुटियंस दिल्ली की NDMC की आवा-जाही बढ़ी हुई है। आवा-जाही इस लिए नहीं बढ़ी कि इन दूतावासों का कुछ बकाया है या फिर उनकी समस्या नहीं सुलझ रही है। दरअसल ये नयी दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन यानी एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल की एक अनूठी पहल है। कुलजीत चहल जानते हैं कि दुनिया भर के देशों के दूतावास एनडीएमसी इलाके में पड़ते हैं, जो इन जगहों की साफ-सफाई, निर्माण कार्य जैसे कामों पर फैसला लेने वाली एकमात्र सिविक बॉडी है। इसलिए उन्होंने इस मौके को अवसर में बदला और एक ऐसी मुहिम की शुरुआत की जिसकी भारत में काम कर रहे राजनयिक जम कर तारीफ कर रहे हैं।