UP Couple Missing Case: मेघालय में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड के खुलासे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी। राजा की लाश एक हफ्ते पहले राजा रघुवंशी की लाश शिलांग में मिली, जबकि सोनम शिलांग से 1162 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मिली। इस मामले में मेघालय पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं शादी के बाद हनीमून पर नॉर्थ ईस्ट गया एक कपल और मिसिंग है, जो यूपी के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है। ये कपल सिक्किम में हनीमून मनाने गया था, लेकिन वहां इनके साथ एक ऐसा हादसा हो गया कि अब तक इनका कुछ पता नहीं चल पाया है।
