Get App

NHAI: NHAI की नई पहल, अब हाईवे पर लगाए जाएंगे QR कोड साइन बोर्ड, स्‍कैन करते ही पता चलेगा पेट्रोल पंप, होटल और पंक्चर शॉप

NHAI: राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवागमन के दौरान इमरजेंसी पड़ने पर लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए NHAI द्वारा हाइवे पर ऐसे हाइटेक साइन बोर्ड लगाए जाएंगे जिन पर QR कोड होंगे। जब भी कोई यात्री इन QR कोड्स को स्कैन करेगा तो तुरंत उसे सारी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 10:56 AM
NHAI: NHAI की नई पहल, अब हाईवे पर लगाए जाएंगे QR कोड साइन बोर्ड, स्‍कैन करते ही पता चलेगा पेट्रोल पंप, होटल और पंक्चर शॉप
NHAI की नई पहल, अब हाईवे पर लगाए जाएंगे QR कोड साइन बोर्ड

NHAI: राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवागमन के दौरान इमरजेंसी पड़ने पर लोगों को बहुत सी समस्याओं (जैसे- नजदीकी पेट्रोल पंप, अस्पताल, होटल, पुलिस स्टेशन या फिर टॉयलेट) का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अब देशभर के हाइवेज को और स्मार्ट बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है। जल्द ही हाइवे पर ऐसे हाइटेक साइन बोर्ड लगाए जाएंगे जिन पर QR कोड होंगे। सफर के दौरान जब भी कोई यात्री इन QR कोड्स को अपने मोबाइल से स्कैन करेगा तो तुरंत ही उसे सारी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

NHAI ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इन क्यूआर कोड साइन बोर्डों के माध्यम से यात्रियों को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या, परियोजना की लंबाई, निर्माण/रखरखाव अवधि, राजमार्ग पेट्रोल, टोल मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, रेजिडेंट इंजीनियर, NHAI क्षेत्रीय कार्यालय और आपातकालीन हेल्पलाइन 1033 सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां तुरंत मिलेंगी।

इसके अलावा, क्यूआर कोड स्कैन करने पर आसपास मौजूद पेट्रोल पंप, अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट, पुलिस स्टेशन, ट्रक ले-बाय, पंचर रिपेयर शॉप, व्हीकल सर्विस स्टेशन और ई-चार्जिंग स्टेशन जैसी सुविधाओं की जानकारी भी मिलेगी।

कहां लगाए जाएंगे ये बोर्ड?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें