NHAI: राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवागमन के दौरान इमरजेंसी पड़ने पर लोगों को बहुत सी समस्याओं (जैसे- नजदीकी पेट्रोल पंप, अस्पताल, होटल, पुलिस स्टेशन या फिर टॉयलेट) का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अब देशभर के हाइवेज को और स्मार्ट बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है। जल्द ही हाइवे पर ऐसे हाइटेक साइन बोर्ड लगाए जाएंगे जिन पर QR कोड होंगे। सफर के दौरान जब भी कोई यात्री इन QR कोड्स को अपने मोबाइल से स्कैन करेगा तो तुरंत ही उसे सारी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।