22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद से एक कम्युनिकेशन डिवाइस की जांच की जा रही है, जिसकी लोकेशन हाल ही में दाचीगाम में मिली। शीर्ष सुरक्षा सूत्रों ने CNN-News18 को बताया कि दो दिन पहले इसी डिवाइस से एक संदिग्ध कॉल की गई थी, जिसे सुरक्षा बलों ने इंटरसेप्ट कर लिया था। इस संदिग्ध कॉल ने खतरे की घंटी बजा दी थी। इस जानकारी को आगे बढ़ाया गया और सोमवार को दाचीगाम जंगल में एक ऑपरेशन शुरू किया गया।