Get App

IND W vs SA W Pitch Report: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल की जंग, जानें बारिश मैच में डाला खलल तो किसे होगा फायदा

IND vs SA Pitch Report: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं अगर बारिश मैच में खलल डालती है तो क्या मैच को रिजर्व डे रखा गया है। कैसी होगी पिच और दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 8:21 PM
IND W vs SA W Pitch Report: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल की जंग, जानें बारिश मैच में डाला खलल तो किसे होगा फायदा
IND vs SA Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा

IND W vs SA W Pitch Report: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं इससे पहले दोनों टीमों का लीग स्टेज में आमना-सामना हुआ था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को मात दी थी। दोनों ही टीमें अपने पहले खिताब के लिए भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर पहली बार विश्व कप फाइनल टिकट हासिल किया। वहीं भारत की टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। आइए जानते हैं अगर बारिश मैच में खलल डालती है तो क्या मैच को रिजर्व डे रखा गया है।

भारतीय टीम की प्रदर्शन

अगर पूरे वर्ल्ड कप में भारत के खेल को देखें तो टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। हरमनप्रीत कौर की टीम ने पहले दो मैच जीते, लेकिन उसके बाद लगातार तीन मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से मिली हार टीम के लिए निराशाजनक रही थी। इसके बाद एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया। फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर टीम ने वनडे इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीतों में से एक दर्ज की।

साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें