IND W vs SA W Pitch Report: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं इससे पहले दोनों टीमों का लीग स्टेज में आमना-सामना हुआ था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को मात दी थी। दोनों ही टीमें अपने पहले खिताब के लिए भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर पहली बार विश्व कप फाइनल टिकट हासिल किया। वहीं भारत की टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। आइए जानते हैं अगर बारिश मैच में खलल डालती है तो क्या मैच को रिजर्व डे रखा गया है।
