ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिस तरह से पाकिस्तान में टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्वस्त किया गया है, वो अपने आप में ऐतिहासिक है। लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों के पाकिस्तान स्थित मुख्यालयों को ही ध्वस्त नहीं किया गया, बल्कि हिजबुल मुजाहिदीन के भी सबसे प्रमुख आतंकी ट्रेनिंग सेंटर को ध्वस्त किया गया है। जिन नौ ठिकानों को भारत ने ध्वस्त किया, उनमें से कुछ पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू- कश्मीर में हैं, तो कुछ पाकिस्तान के बड़े शहरों या उनके बगल में। मसलन हाफिज मोहम्मद सईद जिस मुरिदके के मरकज तईबा से लश्कर ए तैयबा चलाता है, उसको ध्वस्त किया गया, तो जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर का जो मुख्यालय बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह के तौर पर जाना जाता है, उसे भी ध्वस्त किया गया।