Get App

PM मोदी के 'ड्रामा' अटैक से बिफरा विपक्ष, कांग्रेस, सपा और TMC ने किया पलटवार

विपक्ष से प्रासंगिक और मजबूत मुद्दे उठाने का अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि पार्टियां बिहार में अपनी हालिया हार से उबर सकती हैं, लेकिन साफतौर से वे अभी भी अस्थिर हैं। उन्होंने कहा, "विपक्ष को भी संसद में मजबूत और प्रासंगिक मुद्दे उठाने चाहिए। उन्हें (चुनावी हार से) निराशा से बाहर आकर इसमें भाग लेना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 2:41 PM
PM मोदी के 'ड्रामा' अटैक से बिफरा विपक्ष, कांग्रेस, सपा और TMC ने किया पलटवार
PM मोदी के 'ड्रामा' अटैक के बिफरा विपक्ष, कांग्रेस, सपा और TMC ने किया पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष पर तीखा हमला बोला और कहा कि "जो भी ड्रामा करना चाहे, कर सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि संसद को देश के विकास की अपनी योजनाओं और अपने उद्देश्यों पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा, "भारत ने लोकतंत्र को जिया है।" प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उन्हें यह भी सुझाव दे सकते हैं कि उन्हें अपनी रणनीति कैसे बदलनी चाहिए।

उन्होंने कहा, "पिछले 10 सालों से विपक्ष जो खेल खेल रहा है, वह अब लोगों को स्वीकार्य नहीं है। उन्हें अपनी रणनीति बदलनी चाहिए। मैं उन्हें कुछ सुझाव देने के लिए तैयार हूं। जो भी ड्रामा करना चाहता है, कर सकता है। यहां ड्रामा नहीं, बल्कि डिलीवरी की बात होनी चाहिए। जोर नीतियों पर होना चाहिए, नारों पर नहीं।"

विपक्ष से प्रासंगिक और मजबूत मुद्दे उठाने का अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि पार्टियां बिहार में अपनी हालिया हार से उबर सकती हैं, लेकिन साफतौर से वे अभी भी अस्थिर हैं।

उन्होंने कहा, "विपक्ष को भी संसद में मजबूत और प्रासंगिक मुद्दे उठाने चाहिए। उन्हें (चुनावी हार से) निराशा से बाहर आकर इसमें भाग लेना चाहिए। मुझे लगा था कि बिहार चुनाव को काफी समय हो गया है, इसलिए वे संयमित होंगे, लेकिन कल ऐसा लग रहा था कि हार का उन पर साफ असर पड़ा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें