Get App

एक्स गर्लफ्रेंड को वापस बुलाने के नाम पर तांत्रिक ने की युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Kanpur tantrik murder case: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में तंत्र-मंत्र के नाम पर रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के शिबली इलाके की एक मजार के पास 26 साल के युवक की लाश मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 2:41 PM
एक्स गर्लफ्रेंड को वापस बुलाने के नाम पर तांत्रिक ने की युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
एक्स गर्लफ्रेंड को वापस बुलाने के नाम पर तांत्रिक ने की युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Kanpur tantrik murder case: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में तंत्र-मंत्र के नाम पर रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के शिबली इलाके की एक मजार के पास 26 साल के युवक की लाश मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मृतक युवक का नाम राजाबाबू है, जो आरशदपुर गांव का रहने वाला है।

पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने बताया कि मृतक युवक अपनी शादीशुदा एक्स गर्लफ्रेंड को वापस पाने के लिए एक नीलू नाम के तांत्रिक से संपर्क करता है, जिसके बाद उसने तांत्रिक को 36 हजार रुपये दिए थे। वहीं, राजाबाबू ने वशीकरण का काम हो जाने के बाद, डेढ़ लाख रुपये और देने की बात कही थी।

ज्यादा पैसे मांगने पर तांत्रिक ने की हत्या

पुलिस के अनुसार, तांत्रिक नीलू ने “वशीकरण की अंतिम रस्म” पूरी करने के बहाने 24 नवंबर की शाम राजाबाबू को अपने गांव बुलाया। रास्ते में दोनों ने शराब खरीदी और फिर पास के एक सुनसान मैदान में पहुंच गए। यहीं नीलू ने मंत्र–तंत्र का दिखावा शुरू किया और कथित तौर पर राजाबाबू से एक पत्र भी लिखवाया। इसी दौरान नीलू ने उससे और पैसे की मांग कर दी, जिसके बाद दोनों के बीच तीखा विवाद छिड़ गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि नीलू ने गुस्से में राजाबाबू के सीने पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें