Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25% का टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद भारत में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने इस कदम के लिए सीधे तौर पर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है और इसे पीएम मोदी और ट्रंप की 'दोस्ती' की विफलता बताया है। आइए आपको बताते हैं किसने क्या कहा है।
कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अब देश नरेंद्र मोदी की 'दोस्ती' की कीमत चुका रहा है।' पार्टी ने आगे कहा, 'ट्रंप ने भारत पर 25% का टैरिफ लगाया, साथ ही जुर्माना भी। पीएम मोदी ने ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार किया, उन्हें गले लगाया, तस्वीरें खिंचवाईं और इसे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराया। अंत में ट्रंप ने फिर भी भारत पर टैरिफ लगा ही दिया। भारत की विदेश नीति पूरी तरह विफल हो गई है।'
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने इसे अमेरिका का एक गलत कदम बताया। उन्होंने कहा, 'सरकार ट्रंप को दोस्त मानती है, लेकिन उन्होंने वास्तव में हमें थप्पड़ मारा है; भारतीय व्यापारियों को इससे नुकसान होगा। हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।'
अन्य विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं
आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने भी ट्रंप की आलोचना की और पीएम मोदी पर 'रोज भारत का अपमान' करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'उन्होंने तो Apple को भी भारत में आईफोन बनाने के खिलाफ धमकी दी है। उन्होंने यहां तक कहा है कि वह पाकिस्तान से प्यार करते हैं और भारत को इस बारे में सोचना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी को इस कदम का कड़ा विरोध करना चाहिए और अपना अगला कदम स्पष्ट करना चाहिए।'
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए एक वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा, '56, 25 से कम है! अब 56 इंच वाले इस क्रूर 25 प्रतिशत ट्रंप टैरिफ पर क्या कहेंगे।'
वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से भारत सरकार इस पर संज्ञान लेगी। हमें यह देखना होगा कि भारत सरकार इस पर कैसे प्रतिक्रिया देती है। मेरे व्यक्तिगत विचार में, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।'
टीडीपी के सांसद लावु श्री कृष्ण देवरायालू ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम इसे झेल लेंगे। लंबे समय में अमेरिकी बाजार को इसका एहसास होगा और वे निश्चित रूप से टैरिफ को कम करेंगे। हमें देखना होगा कि इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।'
टैरिफ के बाद 6 कंपनियों पर भी लगाया प्रतिबंध
बीते दिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बड़ा झटका देते हुए 25% का टैरिफ और पेनल्टी लगाने का ऐलान किया। एक तरफ ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बताया लेकिन भारत पर 25% का टैरिफ भी लगा दिया वहीं दूसरी तरफ वे भारत में आतंकवाद एक्सपोर्ट करने वाले देश पाकिस्तान के साथ बड़ी व्यापारिक साझेदारी कर रहे हैं। उन्होंने आज ये घोषणा की है कि, पाकिस्तान में ऑयल रिजर्व बनाने के लिए साझेदारी हुई है और ये संभव है कि भविष्य में पाकिस्तान भारत को तेल बेचें। इसी बीच ये खबर सामने आई है कि ईरान के साथ तेल का व्यापार करने वाली 6 भारतीय कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है।