ईरान से तेल खरीदने के आरोप में अमेरिका ने छह भारतीय कंपनियों पर लगाए प्रतिबंध

US Sanctions: अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को इन प्रतिबंधों की घोषणा की। विभाग का आरोप है कि इन भारतीय कंपनियों ने जानबूझकर ईरानी पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद और मार्केटिंग से संबंधित 'महत्वपूर्ण लेनदेन' किए, जिन्हें अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन माना जाता है

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
यह कार्रवाई दुनिया भर की 20 संस्थाओं पर की गई एक व्यापक कार्रवाई का हिस्सा है

US Sanctions: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिन भारत को बड़ा झटका देते हुए 25% के टैरिफ के साथ पेनल्टी लगाने का ऐलान किया। अब अमेरिका ने ईरान से पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उत्पादों के व्यापार में शामिल होने के आरोप में छह भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत की कंपनियों पर यह कार्रवाई दुनिया भर की 20 कंपनियों पर लगाए गए प्रतिबंध के हिस्से के तहत हुई है। अमेरिका का यह कदम तेहरान पर आर्थिक दबाव बढ़ाने के लगातार प्रयासों के तहत उठाया गया है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को इन प्रतिबंधों की घोषणा की। विभाग का आरोप है कि इन भारतीय कंपनियों ने जानबूझकर ईरानी पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद और मार्केटिंग से संबंधित 'महत्वपूर्ण लेनदेन' किए, जिन्हें अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन माना जाता है।

क्या है प्रतिबंधों के पीछे की असली वजह? 


विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि ईरानी शासन 'विदेश में आतंकवाद का समर्थन करने के साथ-साथ अपने ही लोगों को दबाने के लिए' इन राजस्व का उपयोग करता है। बयान में आगे कहा गया, 'आज, संयुक्त राज्य अमेरिका उस राजस्व के प्रवाह को रोकने के लिए कार्रवाई कर रहा है जिसका उपयोग यह शासन विदेशों में आतंकवाद का समर्थन करने और अपने ही लोगों पर अत्याचार करने के लिए करता है।'

इन 20 संस्थाओं और 10 जहाजों को, जिन्हें ब्लॉक्ड संपत्ति के रूप में पहचाना गया है उन पर कार्यकारी आदेश 13846 के तहत प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश 2015 के परमाणु समझौते से अमेरिका के हटने के बाद ईरान के ऊर्जा क्षेत्र के खिलाफ प्रतिबंधों की एक श्रृंखला को फिर से लागू करता है।

प्रतिबंधित भारतीय कंपनियों की सूची

  • कंचन पॉलीमर्स (Kanchan Polymers)
  • अल्केमिकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (Alchemical Solutions Pvt. Ltd.)
  • रमनिकलाल एस. गोसालिया एंड कंपनी (Ramniklal S. Gosalia and Company)
  • जुपिटर डाई केम प्राइवेट लिमिटेड (Jupiter Dye Chem Pvt. Ltd.)
  • ग्लोबल इंडस्ट्रियल केमिकल्स लिमिटेड (Global Industrial Chemicals Ltd.)
  • पर्सिस्टेंट पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड (Persistent Petrochem Pvt. Ltd.)

यह भी पढ़ें- 'शायद वे भारत को तेल बेचें', ऐसा बोल ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ की ऑयल डील

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jul 31, 2025 8:41 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।