जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले पर भारत एक्शन मोड में आ गया है। भारत ने कई ऐसे कठोर कदम उठाए हैं। जिससे पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना शुरू कर देगा। इस बीच आधी रात को भारत ने एक ऐसा फैसला लिया है। जिससे पाकिस्तान की हवा खिसक गई है। भारत ने आधी रात को पाकिस्तान के टॉप राजनयिक साद अहमद वराइच को तलब किया। इसके बाद भारत ने तीन पाकिस्तानी सैन्य राजनयिकों को औपचारिक अवांछित व्यक्ति (Persona Non Grata - PNG) नोट थमा दिया। इसका मतलब ये हुआ कि अब ये लोग भारत में नहीं रह सकते हैं।
