Get App

Pahalgam Attack: भारत ने आधी रात को फोड़ा कूटनीतिक बम, पाकिस्तानी सैन्य राजनयिकों को देश से निकाला

Pahalgam Attack: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पहले बूंद-बूंद पानी के तरसाना शुरू किया और अब तीन पाकिस्तानी सैन्य राजनयिकों को भारत से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भारत ने इन राजनयिकों को PNG नोट थमा दिया है। विदेश मंत्रालय ने आधी रात को बुलाकर पीएम मोदी का मैसेज उन्हें दे दिया है

Jitendra Singhअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 8:37 AM
Pahalgam Attack: भारत ने आधी रात को फोड़ा कूटनीतिक बम, पाकिस्तानी सैन्य राजनयिकों को देश से निकाला
Pahalgam Attack: भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी राजदूत साद अहमद वराइच को आधी रात तलब किया है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले पर भारत एक्शन मोड में आ गया है। भारत ने कई ऐसे कठोर कदम उठाए हैं। जिससे पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना शुरू कर देगा। इस बीच आधी रात को भारत ने एक ऐसा फैसला लिया है। जिससे पाकिस्तान की हवा खिसक गई है। भारत ने आधी रात को पाकिस्तान के टॉप राजनयिक साद अहमद वराइच को तलब किया। इसके बाद भारत ने तीन पाकिस्तानी सैन्य राजनयिकों को औपचारिक अवांछित व्यक्ति (Persona Non Grata - PNG) नोट थमा दिया। इसका मतलब ये हुआ कि अब ये लोग भारत में नहीं रह सकते हैं।

यह कार्रवाई भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से की गई है। कुल मिलाकर भारत ने रात के अंधेरे में पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। इसके साथ ही कहा है कि आतंक की साजिश रचोगे तो कीमत चुकानी पड़ेगी। आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान को कह दिया गया है कि ये तीनों राजनयिक फौरन देश छोड़ दें। भारत ने यह फैसला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया है।

आज होगी सर्वदलीय बैठक

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई अन्य लोग शामिल हुए। वहीं केंद्र सरकार ने आज (24 अप्रैल 2024) सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। यह बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी। सर्वदलीय बैठक में हमले के बाद की स्थिति, सुरक्षा उपायों और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। जिसमें तमाम दलों के नेता शामिल होंगे। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें