Get App

Pahalgam Attack: पहलगाम में इन 3 जगहों पर भी थी अटैक की प्लानिंग! हमले से पहले बैसरन में रुके थे आतंकी

Pahalgam Terror Attack: आतंकवादी 22 अप्रैल के हमले से दो दिन पहले बैसरन घाटी में मौजूद थे, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। यह भी मालूम चला है कि चार ओवरग्राउंड वर्करों (OGW) ने आतंकवादियों को घटनास्थल की रेकी करने में मदद की थी। पहलगाम आतंकी हमले की जांच आगे बढ़ने के साथ ही अधिकारियों ने अब तक लगभग 20 OGW की पहचान कर ली है, जबकि कुछ को गिरफ्तार भी किया गया है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड May 01, 2025 पर 2:24 PM
Pahalgam Attack: पहलगाम में इन 3 जगहों पर भी थी अटैक की प्लानिंग! हमले से पहले बैसरन में रुके थे आतंकी
Pahalgam Attack: पहलगाम में इन 3 जगहों पर भी थी अटैक की प्लानिंग! हमले से पहले बैसरन में रुके थे आतंकी

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों ने हमले के लिए पहलगाम में बैसरन घाटी के अलावा तीन और जगहों की भी रेकी की थी, यह बात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में सामने आई है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि तीन दूसरी जगहों, अरु घाटी, एक एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी पर हमला करने की उनकी योजना वहां सुरक्षा बलों की मौजूदगी के कारण विफल कर दी गई।

सूत्रों ने यह भी बताया कि आतंकवादी 22 अप्रैल के हमले से दो दिन पहले बैसरन घाटी में मौजूद थे, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। यह भी मालूम चला है कि चार ओवरग्राउंड वर्करों (OGW) ने आतंकवादियों को घटनास्थल की रेकी करने में मदद की थी।

सूत्रों ने ये भी बताया कि बैसरन घाटी में तीन सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया गाय था, जिसमें 2 के सिग्नल को ट्रेस कर लिया गया है।

पहलगाम आतंकी हमले की जांच आगे बढ़ने के साथ ही अधिकारियों ने अब तक लगभग 20 OGW की पहचान कर ली है, जबकि कुछ को गिरफ्तार भी किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें