Get App

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मस्जिद में छिपा था PAK आर्मी का कमांडर, सैनिकों से जान बचाने की लगा रहा था गुहार

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि, ऑपरेशन के दौरान एक इंटरसेप्ट कॉल में पीओके की 75वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ने अपने सैनिकों से कहा कि वे संपत्ति की रक्षा करने के बजाय अपनी जान बचाएं। यह हमला मुजफ्फराबाद के पास किया गया था और इसकी तीव्रता इतनी थी कि पाकिस्तानी सेना में खलबली मच गई

MoneyControl Newsअपडेटेड May 20, 2025 पर 3:33 PM
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मस्जिद में छिपा था PAK आर्मी का कमांडर, सैनिकों से जान बचाने की लगा रहा था गुहार
ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान और उसकी सेना को अंदर से हिला कर रख दिया है।

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान और उसकी सेना को अंदर से हिला कर रख दिया है। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने पहले पाकिस्तान के अंदर मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया, फिर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया। 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने करीब 25 मिनट में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और जवान अपनी जान बचाने में लगे हुए थे।

जान बचाकर भाग रहे थे पाकिस्तानी सेना के जवान

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि, ऑपरेशन के दौरान एक इंटरसेप्ट कॉल में पीओके की 75वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ने अपने सैनिकों से कहा कि वे संपत्ति की रक्षा करने के बजाय अपनी जान बचाएं। यह हमला मुजफ्फराबाद के पास किया गया था और इसकी तीव्रता इतनी थी कि पाकिस्तानी सेना में खलबली मच गई। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने जिन इलाकों को निशाना बनाया, उनमें मुजफ्फराबाद भी शामिल था। चिनार कोर के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इंटरसेप्ट की गई बातचीत से पता चला है कि एक पाकिस्तानी सेना कमांडर मस्जिद में छिपा हुआ था और अपने जवानों से पहले अपनी जान बचाने को कह रहा था। उसने कहा, "पहले जान बचाओ, दफ्तर तो बाद में भी खुल जाएंगे।" इससे हमले की गंभीरता साफ झलकती है।

भारत ने की थी सटीक कार्रवाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें