PM Modi Jammu-Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (6 जून) को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान और PoK में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कटरा में एक जनसभा संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान मानवता, पर्यटन, कश्मीरियों की रोजी-रोटी के खिलाफ है। इसलिए उसने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर वार किया।