Parliament Monsoon Session Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (29 जुलाई) को ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान कहा, "दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरे
Parliament Monsoon Session Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (29 जुलाई) को ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान कहा, "दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरे
Operation Sindoor Debate LIVE: 'जब भी मैं नेहरू जी की चर्चा करता हूं, तो कांग्रेस और उसका पूरा इकोसिस्टम बिलबिला जाता है'
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर च्रचा कहा कि जब भी मैं नेहरू जी की चर्चा करता हूं, तो कांग्रेस और उसका पूरा इकोसिस्टम बिलबिला जाता है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जो फैसले लिए गए, उनकी सजा देश आज तक भुगत रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान दशकों तक युद्ध और छद्म युद्ध करता रहा, लेकिन कांग्रेस सरकारों ने न तो सिंधु जल समझौते की समीक्षा की, न ही नेहरू जी की उस बड़ी गलती को कभी सुधारा। पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन अब भारत ने वह पुरानी गलती सुधारी है। ठोस निर्णय लिया है।
Operation Sindoor Debate LIVE: '‘मेक इन इंडिया हथियारों ने सेना को नई ताकत दी'; ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस अपने नए सदस्य से कहलवाती है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तमाशा था। जिस भीषण आतंकी घटना में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। उस पर ये तेजाब छिड़कने वाला पाप है।"
Operation Sindoor Debate LIVE: 'कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता है'
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस अपने नए सदस्य से कहलवाती है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तमाशा था। जिस भीषण आतंकी घटना में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। उस पर ये तेजाब छिड़कने वाला पाप है।"
Operation Sindoor Debate LIVE: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया सेना की अनदेखी का आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में सोचा तक नहीं जाता था, आज भी आत्मनिर्भर शब्द का मजाक उड़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि हर रक्षा सौदे में कांग्रेस अपने मौके खोजती थी। हर छोटे छोटे हथियारों के लिए विदेशों पर निर्भरता, ये इनका कार्यकाल रहा है। उन्होंने यह बातें लोकसभा में मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जारी चर्चा के दौरान कही।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'कांग्रेस ने आज तक कारगिल विजय दिवस नहीं मनाया है'
पीएम मोदी मंगलवार को संसद में आरोप लगाया कि सेना का विरोध करना और उनके प्रति नकारात्मकता कांग्रेस का पुराना रवैया रहा है। उन्होंने कहा कि अभी देश ने कारगिल विजय दिवस मनाया, लेकिन देश जानता है कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में और आज तक न तो कारगिल की विजय को अपनाया है, न ही कारगिल विजय दिवस मनाया है, और न ही कारगिल का गौरव किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सभी बयानों और यहां हमारा विरोध करने वालों के बयानों को उठा लीजिए, वे पूर्ण विराम और अल्पविराम के साथ बिल्कुल एक जैसे हैं। देश हैरान है कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'इन्हें लगा कि अब मोदी फंस जाएगा'; कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (29 जुलाई) को ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान कहा, "पहलगाम हमले के बाद जब हमारे बीएसएफ का एक जवान पाकिस्तान के कब्जे में गया, तो इन्हें (कांग्रेस) लगा कि अब मोदी फंस जाएगा। अब तो मोदी की फजीहत जरूर होगी...और इनके इकोसिस्टम ने सोशल मीडिया पर तमाम कथाएं वायरल कीं। बीएसएफ जवान का क्या होगा, उसके परिवार का क्या होगा? बीएसएफ का वो जवान भी आन, बान और शान के साथ वापस आया।"
Operation Sindoor Debate LIVE: 'हम गोली का जवाब गोले से देंगे'; ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का बड़ा खुलासा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (29 जुलाई) को ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान कहा, "दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा।" उन्होंने कहा, "9 तरीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया। वो घंटे भर कोशिश कर रहे थे लेकिन मेरी सेना के साथ बैठक चल रही थी, तो मैं उठा नहीं पाया, लेकिन बाद में मैंने कॉल बैक किया।" उन्होंने कहा, "फिर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जी ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। इस पर मैंने कहा- अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेग तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे। आगे मैंने कहा था, 'हम गोली का जवाब गोले से देंगे'।
Operation Sindoor Debate LIVE: अमेरिकी उपराष्ट्रपति का पीएम मोदी ने नहीं उठाया फोन, खुद दी जानकारी
पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा। उन्होंने कहा, "9 तरीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया, वो घंटे भर कोशिश कर रहे थे लेकिन मेरी सेना के साथ बैठक चल रही थी, तो मैं उठा नहीं पाया, लेकिन बाद में मैंने कॉल बैक किया।"
उन्होंने कहा, "फिर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जी ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। इस पर मैंने कहा- अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेग तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे। आगे मैंने कहा था, 'हम गोली का जवाब गोले से देंगे'।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'पाकिस्तानी मिसाइलों को भारत ने चूर-चूर कर दिया'
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (29 जुलाई) को संसद में कहा कि 9 मई को पाकिस्तान ने करीब 1,000 मिसाइलों से भारत पर बहुत बड़ा हमला करने की कोशिश की। लेकिन भारत ने उन्हें आसमान में ही चूर-चूर कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा चल रही है।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा'
पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा। उन्होंने कहा, "यहां पर विदेश नीति को लेकर भी काफी बातें कही गईं। दुनिया के समर्थन को लेकर भी काफी बातें कही गईं। दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है। 193 देशों में से सिर्फ 3 देश ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था। QUAD हो या BRICS हो... दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला।"
Operation Sindoor Debate LIVE: 'देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला', विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि दुनिया के देशों का समर्थन मिला, लेकिन ये दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद 3-4 दिन में ही ये उछल रहे थे, और कहना शुरू किया कि कहां गई 56 इंच की छाती, मोदी तो खो गया... ये मजा ले रहे थे। पीएम ने कहा कि पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी वो अपनी राजनीति तरास रहे थे।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगी'; पाकिस्तान पर बरसे पीएम मोदी
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि गर्व है कि आतंकियों को ऐसी सजा दी कि आतंक के आकाओं की नींद उड़ी हुई है। पीएम ने कहा कि भारत ने सिद्ध कर दिया कि 'न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग' अब नहीं चलेगी और इसके सामने नहीं झुकेगा।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'भारत को हिंसा की आग में झोंकने का एक सोचा-समझा प्रयास था'; लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को लोकसभा में कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जो क्रूर घटना घटी, जिस तरह आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी, वो क्रूरता की पराकाष्ठा थी। उन्होंने कहा कि ये भारत को हिंसा की आग में झोंकने का एक सोचा-समझा प्रयास था। ये भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। आज मैं देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकजुटता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'यह विजयोत्सव सिंदूर का सौगंध पूरा करने का है'
लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह विजयोत्सव आतंकी मुख्यालय को मिट्टी में मिलाने और सिंदूर का सौगंध पूरा करने का है। उन्होंने कहा कि मैं भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हूं। जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें आईना दिखाने के लिए खड़ा हूं।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें आईना दिखाऊंगा'; लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये भारत की सेना सौर्य की गाथा है। पीएम मोदी ने कहा कि जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है। उन्हें आईना दिखाने के लिए यहां खड़ा हूं।
Operation Sindoor Debate LIVE: रक्षा मंत्री के बयान पर राहुल गांधी के उठाए सवाल
'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "कल (28 जुलाई को लोकसभा में) मैंने राजनाथ सिंह का भाषण सुना। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर सुबह 1.05 बजे शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर 22 मिनट तक चला। फिर उन्होंने सबसे चौंकाने वाली बात कही-1.35 बजे हमने पाकिस्तान को फोन करके बताया कि हमने असैन्य ठिकानों पर हमला किया है और हम तनाव नहीं बढ़ाना चाहते। शायद उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने क्या खुलासा किया है।"
Operation Sindoor Debate LIVE: 'ऑपरेशन सिंदूर पर हम सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं'
'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "जैसे ही 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू हुआ बल्कि शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने, सभी दलों ने, यह प्रतिबद्धता जताई कि हम सेना और भारत की निर्वाचित सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे। हमने उनके कुछ नेताओं की ओर से कुछ व्यंग्यात्मक टिप्पणियां सुनीं लेकिन हमने कुछ नहीं कहा। यह एक ऐसी बात थी जिस पर I.N.D.I.A गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेतृत्व सहमत थे। हमें बहुत गर्व है कि एक विपक्ष के रूप में हम एकजुट रहे, जैसा कि हमें होना चाहिए था।"
Operation Sindoor Debate LIVE: 'ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य प्रधानमंत्री की छवि को बचाना था'
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि 'ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य प्रधानमंत्री की छवि को बचाना था।' उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा 29 बार किया है। अगर वह गलत हैं तो प्रधानमंत्री यहां सदन में कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'हमारे पायलटों के हाथ बांध दिए गए'
लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया, "सरकार ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला नहीं करने का आदेश देने की गलती की, हमारे पायलटों के हाथ बांध दिए गए।" उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद पाकिस्तान को बताया कि हम संघर्ष को आगे नहीं बढ़ाना चाहते।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद पाकिस्तान को बताया कि हम संघर्ष को आगे नहीं बढ़ाना चाहते'
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद पाकिस्तान को बताया कि हम संघर्ष को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। एक तरह से सरकार ने कह दिया कि हमारे पास राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है।"
Operation Sindoor Debate LIVE: 'विपक्ष सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा'
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू होने से पहले ही सभी विपक्षी दलों ने हमारे सशस्त्र बलों और भारत की निर्वाचित सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहने का संकल्प लिया था। उन्होंने कहा कि हमने कुछ बीजेपी नेताओं की ओर से कुछ व्यंग्यात्मक टिप्पणियां सुनीं, लेकिन हमने एक शब्द भी नहीं कहा। गांधी ने कहा कि हमें इस बात पर बहुत गर्व है कि विपक्ष के रूप में हम एकजुट होकर खड़े रहे, जैसा कि हमें होना चाहिए था।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'हम सभी पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान की निंदा करते हैं'; लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोले राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा में हिस्सा लिया। राहुल गांधी ने कहा कि हम सभी पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान की निंदा करते हैं। लोकसभा और राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा जारी है।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की कोई बातचीत नहीं हुई'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। रक्षा मंत्री ने उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष की एक टिप्पणी के बाद चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए यह बात कही। नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि रक्षा मंत्री को प्रधानमंत्री से यह पूछना चाहिए कि राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर को रुकवाने के लिए मध्यस्थता करने का जो दावा कर रहे हैं, उसका वह खंडन क्यों नहीं कर रहे?
इसके जवाब में रक्षा मंत्री ने चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा, "हमारे विदेश मंत्री (एस जयशंकर) ने कल लोकसभा में स्पष्ट कर दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान और जब पहलगाम की घटना हुई तब से लेकर आज तक हमारे प्रधानमंत्री की (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड) ट्रंप के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। यह बात सारे देश को स्पष्ट कर दी गयी है।" उन्होंने कहा कि वह इस बात को फिर दोहराना चाहते हैं कि किसी के दबाव में ऑपरेशन सिंदूर स्थगित नहीं किया गया है।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'लेकिन आप भी भावनाओं में बह गए थे'; खड़गे पर नड्डा का तंज
राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला बोलते हुए कहा, "हम विपक्ष के नेता का सम्मान करते हैं। मैंने अपने शब्द वापस ले लिए हैं। अगर आपको ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं। लेकिन आप भी भावनाओं में बह गए थे। आप इतने भटक गए थे कि आपको प्रधानमंत्री की गरिमा का भी ध्यान नहीं रहा, इस बात का हमको दुखद है।"
Operation Sindoor Debate LIVE: खड़गे ने जेपी नड्डा से की थी मांफी की मांग
राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा द्वारा उन पर की गई टिप्पणी को वापस लेने पर सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस सदन में कुछ नेता हैं जिनके प्रति मेरे मन में अपार सम्मान है। नड्डा जी उनमें से एक हैं। राजनाथ जी और वह ऐसे मंत्री हैं जो बिना अपना संतुलन खोए बोलते हैं। वह आज मुझे बता रहे हैं। यह शर्म की बात है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए, मैं इसे ऐसे ही नहीं छोड़ने वाला।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'मेंटल बैलेंस...' बयान पर राज्यसभा में भारी हंगामा, जेपी नड्डा ने खड़गे से मांगी माफी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके "मेंटल बैलेंस" खोने वाले बयान के लिए माफी मांगी। खड़गे ने सदन में हंगामे के बीच उनकी टिप्पणी को शर्मनाक करार देते हुए औपचारिक तौर पर माफी की मांग की थी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने माफी मांगी। नड्डा ने कहा, "मैं खड़गे जी का सम्मान करता हूं और मुझे खेद है। मैंने अपने शब्द वापस ले लिए हैं, लेकिन मुझे खेद है कि आपने भावनाओं में बहकर प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं किया।"
Operation Sindoor Debate LIVE: मुंबई आतंक हमले के बाद कांग्रेस ने क्या किया? प्रियंका गांधी ने दी जानकारी
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सत्ता पक्ष के नेताओं ने बार-बार 2008 के मुंबई हमले का जिक्र किया। लेकिन आपको ये जानकारी तो होगी। उन्होंने कहा कि जब मुंबई में आंतकवादी हमला चल रहा था, तब ही उन आतंकियों को मार डाला गया था। जो एक आतंकी बचा था, उसे भी 2012 में फांसी दे दी गई थी। तब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और देश के गृह मंत्री ने जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा दिया था। उस समय सरकार की जनता और इस धरती के प्रति जवाबदेही हुआ करती थी।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'मेरी मां के आंसुओं की बात हुई, लेकिन...'; 'ऑपरेशन सिंदूर' पर संसद में भावुक हुईं प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने इतिहास का पाठ पढ़ाया तथा उनके मां के आंसुओं तक की बात की, लेकिन यह नहीं बताया कि जब पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए थे तो ऑपरेशन सिंदूर को अचानक क्यों रोक दिया गया। प्रियंका ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि उनकी मां सोनिया गांधी के आंसू तब गिरे थे जब उनके पति (राजीव गांधी) को आतंकवादियों ने शहीद किया था।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'चिदंबरम ने सबूत मांगकर पाकिस्तान को क्लीनचिट दी'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (29 जुलाई) को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के अस्तित्व के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पहलगाम के हमलावरों के पाकिस्तान से आने के सबूत मांगकर पूरी दुनिया के सामने पड़ोसी देश को क्लीनचिट दे दी है। शाह ने लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह सवाल तब उठाया जब संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होने वाली थी।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जाने से नहीं हिचकिचाएगा'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार (29 जुलाई) को राज्यसभा में बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में चलाया गया 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की इस नीति को स्पष्ट करता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जाने से नहीं हिचकिचाएगा। रक्षा मंत्री ने उच्च सदन में पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर भारत की यह नीति स्पष्ट करता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा और किसी भी हद तक जाने से नहीं हिचकिचाएगा।" सिंह के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया कि भारत अपनी संप्रभुता और आत्म-सम्मान की रक्षा करना जानता है।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'सिर्फ श्रेय लेने से नेतृत्व नहीं होता, जिम्मेदारी भी लेनी पड़ती है'
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय तो प्रधानमंत्री जी चाहते हैं। श्रेय लीजिए। सिर्फ श्रेय लेने से नेतृत्व नहीं होता, जिम्मेदारी भी लेनी पड़ती है।" प्रियंका गांधी ने कहा, "देश के इतिहास में पहली बार हुआ कि युद्ध रुक गया और इसका ऐलान अमेरिका के राष्ट्रपति करते हैं। यह हमारे प्रधानमंत्री की गैर-जिम्मेदारी का सबसे बड़ा प्रतीक है।" कांग्रेस नेता ने कहा, "इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि जंग रुकी क्यों?"
Operation Sindoor Debate LIVE: 'मुंबई हमले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया था'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मुंबई हमले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया था और गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया। उनकी इस देश की जनता के प्रति जवाबदेही थी।" प्रियंका गांधी ने कहा, "उरी, पुलवामा और पठानकोट के समय राजनाथ जी गृह मंत्री थे। अमित शाह जी के गृह मंत्री रहते पहलगाम हमला हुआ, दिल्ली में दंगे हुए, मणिपुर में हिंसा हुई, वह अपने पद पर बने हुए हैं।"
Operation Sindoor Debate LIVE: सरकार ने एजेंसियों की विफलता की जिम्मेदारी ली?: प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "सरकार ने एजेंसियों की विफलता की जिम्मेदारी ली? आईबी गृह मंत्री जी के कार्यक्षेत्र में आता है, क्या उन्होंने इस्तीफा दिया? इस्तीफा तो छोड़िए, क्या उन्होंने जिम्मेदारी भी ली?" प्रियंका गांधी ने सरकार पर पलटवार करते हुए कहा, "आप इतिहास की बात करिये। मैं वर्तमान की बात करना चाहती हूं। आप 11 साल से सत्ता में हैं और अपनी जिम्मेदारी खुद लीजिए।"
Operation Sindoor Debate LIVE: प्रियंका का दावा- कश्मीर घाटी में पांच साल के दौरान 25 आतंकी हमले किए गए
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि लोग सरकार के भरोसे गए और इस सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया। उन्होंने सवाल किया, "क्या लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की नहीं है?" प्रियंका गांधी ने कहा, "उप राज्यपाल (मनोज सिन्हा) एक साक्षात्कार में कहते हैं कि बैसरन घाटी में बहुत ज्यादती हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं।" उन्होंने दावा किया कि टीआरएफ आतंकी संगठन 2019 में बना और कश्मीर घाटी में पांच साल के दौरान 25 आतंकी हमले किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एजेंसियों की बड़ी विफलता है।
Operation Sindoor Debate LIVE: गृह मंत्री अमित शाह से प्रियंका का तीखा सवाल
प्रियंका गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा, "गृह मंत्री ने मेरी मां के आंसू के बारे में बात की। मेरी मां के आंसू तब गिरे, जब उनके पति को आतंकवादियों ने शहीद किया। उस समय वह मात्र 44 साल की थीं। अब मैं 26 लोगों की बात कर रही हूं क्योंकि मैं उनका दर्द जानती हूं।"
उन्होंने सदन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा, "रक्षा मंत्री का लंबा भाषण था। दूसरे भाषण भी सुने। मेरे मन में बार-बार यह बात आई कि सारी बातें कर लीं, इतिहास का पाठ पढ़ा दिया, लेकिन यह नहीं बताया गया कि 22 अप्रैल, 2025 को हमला कैसे हुआ और क्यों हुआ।" उन्होंने सवाल किया, "बैसरन घाटी में सुरक्षा क्यों नहीं थी? क्या सरकार को पता नहीं था कि वहां इतने लोग आते हैं।"
Operation Sindoor Debate LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मंगलवार को लोकसभा में सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इतने बड़े आतंकी हमले के बावजूद गृह मंत्री अमित शाह अपने पद पर बने हुए हैं, क्योंकि इस सरकार में श्रेय लिया जाता है, जिम्मेदारी नहीं ली जाती। उन्होंने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए यह आरोप लगाया कि पहलगाम में लोग सरकार के भरोसे गए थे, लेकिन सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'एक दिन PoK भारत का हिस्सा होगा'; राज्यसभा में बोले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि एक दिन पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के लोग भी भारत की शासन व्यवस्था का हिस्सा बनेंगे। सिंह ने उच्च सदन में पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा एक दिन ऐसा अवश्य आएगा जब पीओके के लोग भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली और शासन व्यवस्था में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा अवश्य आएगा जब पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के लोग भी खुद को भारत का हिस्सा मानते हुए गर्व से कहेंगे "मैं भी भारत..."।
Operation Sindoor Debate LIVE: पहलगाम में 26 लोगों की हुई थी हत्या
जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके के जंगलों में सेना के शीर्ष पैरा कमांडो ने सोमवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता और उसके दो साथियों को मार गिराया था।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'हम (सरकार) जो कहते हैं, वही करते हैं'
पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराने के लिए सेना और सुरक्षा बलों को बधाई देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा कि 'हम (सरकार) जो कहते हैं, वही करते हैं।' सिंह ने उच्च सदन में पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि भारत की आतंरिक एवं बाहरी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए देश के रक्षा बलों की जो भूमिका रही है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है।
Operation Sindoor Debate LIVE: 'आपरेशन सिंदूर केवल सैन्य कार्रवाई ही नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एक प्रदर्शन था'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि छह और सात मई को पहलगाम हमले के जवाब में चलाया गया ‘आपरेशन सिंदूर’ केवल सैन्य कार्रवाई ही नहीं था बल्कि यह भारत की संप्रभुता और आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति का एक प्रदर्शन था। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ढांचे नष्ट किए। उनके 100 से अधिक आतंकवादी मारे। साथ ही उनके आका और समर्थक मारे गए।
Operation Sindoor Debate LIVE: आतंकियों के मारे जाने पर राजनाथ सिंह ने जताई खुशी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार (29 जुलाई) को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान कहा कि मैं 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने का विकल्प चुना जिसमें वहां का कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ। रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पहले सेना ने कई विकल्पों पर गहन विचार-विमर्श किया था।
Operation Sindoor Debate LIVE: आज राज्यसभा में तीखी बहस शुरू
संसद के मानसून सत्र का पहला सप्ताह हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद सोमवार (28 जुलाई) को लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर तीखी चर्चा शुरू हुई। सत्तारूढ़ NDA गठबंधन और विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर आमने-सामने हैं। लोकसभा के बाद आज (29 जुलाई) राज्यसभा में चर्चा हो रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में डिटेल्स जानकारी दी।