बिहार में SIR और वोटर लिस्ट को लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग पर “वोट चोरी” और गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। इस पर अब चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि अगर किसी पार्टी को वोटर लिस्ट में गलती दिखती है, तो उन्हें यह मुद्दा उसी समय उठाना चाहिए था जब चुनाव से पहले दावे और आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। आयोग ने यह भी बताया कि हर चुनाव से पहले वोटर लिस्ट सभी राजनीतिक पार्टियों को दी जाती है ताकि अगर कोई गलती हो, तो उसे समय रहते सुधारा जा सके।