Shahid Afridi praises Rahul Gandhi: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार की तीखी आलोचना की है। जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खूब तारीफ की है। अफरीदी ने कहा कि राहुल गांधी "सकारात्मक सोच" वाले इंसान हैं। बता दें कि अफरीदी नरेंद्र मोदी सरकार की खुलकर आलोचना करते रहे हैं। वह अक्सर उनकी नीतियों जैसे कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने की आलोचना करते रहे हैं। अब उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करके कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।