PM Modi at Adampur Airbase: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय वायुसेना के पंजाब में आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। PM मोदी ने वहां से पाकिस्तान की परमाणु बम की धमकी का जवाब बड़े की कड़े शब्दों में दिया। उन्होंने कहा जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं, तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है- भारत माता की जय। आदमपुर वही एयरबेस है, जिसे पाकिस्तान ने 9 मई की रात मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि, पाकिस्तानी मिसाइल को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। आज पीएम मोदी ने वहां पहुंचकर जवानों का मनोबल बढ़ाया और उनके जज्बे को सलाम किया।