Get App

PM Modi Adampur visit: हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं- PM मोदी

PM Modi at Adampur Airbase: आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा भारत माता की जय, भारत माता की जय... इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। भारत माता की जय, ये सिर्फ उद्घोष नहीं है। ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है

Abhishek Guptaअपडेटेड May 13, 2025 पर 4:11 PM
PM Modi Adampur visit: हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था

PM Modi at Adampur Airbase: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय वायुसेना के पंजाब में आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। PM मोदी ने वहां से पाकिस्तान की परमाणु बम की धमकी का जवाब बड़े की कड़े शब्दों में दिया। उन्होंने कहा जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं, तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है- भारत माता की जय। आदमपुर वही एयरबेस है, जिसे पाकिस्तान ने 9 मई की रात मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि, पाकिस्तानी मिसाइल को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। आज पीएम मोदी ने वहां पहुंचकर जवानों का मनोबल बढ़ाया और उनके जज्बे को सलाम किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा भारत माता की जय, भारत माता की जय... इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। भारत माता की जय, ये सिर्फ उद्घोष नहीं है। ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है।"

आदमपुर एयरबेस पर PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें:

  • 'कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में। निर्भीक गया वह ढालों में, सरपट दौड़ा करवालों में।​' ये पंक्तियां महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक पर लिखी गई थी। लेकिन ये पंक्तियां आज के आधुनिक भारतीय हथियारों पर भी फिट बैठती हैं।
  • जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें