PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (30 मई) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का दौरा करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मई को भोपाल दौरे के दौरान सिंदूर कलर की साड़ियों में 15,000 महिलाएं पीएम मोदी का खास स्वागत करेंगी। पीएम मोदी का यह अनोखा स्वागत 'ऑपरेशन सिंदूर' के प्रति आभार जताने के लिए किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को भोपाल के जम्बूरी मैदान पर देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी भोपाल में लगभग ढाई घंटे रहेंगे। इस दौरान करीब 45 मिनट तक महिलाओं को संबोधित करेंगे।