Get App

PM Modi Bhopal Visit: भोपाल में सिंदूरी साड़ी पहने 15,000 महिलाएं करेंगी पीएम मोदी का खास स्वागत, महिला अधिकारी ही संभालेंगी सुरक्षा की कमान

PM Modi Bhopal Visit: 31 मई को मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान सिंदूरी रंग की साड़ियों में सजी करीब 15,000 महिलाएं उनका स्वागत करेंगी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनुसार, यह पहल हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की मजबूत सैन्य प्रतिक्रिया 'ऑपरेशन सिंदूर' के प्रति आभार प्रकट करने के लिए है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 30, 2025 पर 10:52 AM
PM Modi Bhopal Visit: भोपाल में सिंदूरी साड़ी पहने 15,000 महिलाएं करेंगी पीएम मोदी का खास स्वागत, महिला अधिकारी ही संभालेंगी सुरक्षा की कमान
PM Modi Bhopal Visit: पीएम मोदी करीब 45 मिनट तक महिलाओं को संबोधित करेंगे

PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (30 मई) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का दौरा करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मई को भोपाल दौरे के दौरान सिंदूर कलर की साड़ियों में 15,000 महिलाएं पीएम मोदी का खास स्वागत करेंगी। पीएम मोदी का यह अनोखा स्वागत 'ऑपरेशन सिंदूर' के प्रति आभार जताने के लिए किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को भोपाल के जम्बूरी मैदान पर देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी भोपाल में लगभग ढाई घंटे रहेंगे। इस दौरान करीब 45 मिनट तक महिलाओं को संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनुसार, महिलाओं की पहल हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की मजबूत सैन्य प्रतिक्रिया 'ऑपरेशन सिंदूर' के प्रति आभार प्रकट करने के लिए है। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 6 मई की देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। इसके बाद भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर भीषण जवाबी हमले किए। भारत और पाकिस्तान चार दिनों तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद सैन्य टकराव को समाप्त करने के लिए 10 मई को एक सहमति पर पहुंचे।

बीजेपी की महिला शाखा के अनुसार, प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 1,300 स्थानीय मंडलों से 15,000 महिला स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। ये महिलाएं प्रतीकात्मक सिंदूर की छाया में विशेष रूप से उपलब्ध कराई गई साड़ियां पहनेंगी, जो सम्मान और शक्ति दोनों का प्रतिनिधित्व करती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें