Get App

PM Modi Bikaner: 'मोदी की रगों में खून नहीं गर्म सिंदूर बहता है' पाकिस्तान की सीमा पर गरजे प्रधानमंत्री

PM Modi Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था- 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा'। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से कहना चाहता हूं- 'जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 22, 2025 पर 1:21 PM
PM Modi Bikaner: 'मोदी की रगों में खून नहीं गर्म सिंदूर बहता है' पाकिस्तान की सीमा पर गरजे प्रधानमंत्री
PM Modi Bikaner: 'इंफ्रस्ट्रक्चर पर देश में आज 6 गुना पैसा खर्च हो रहा है' राजस्थान को 26 हजार करोड़ की सौगात देने के बाद बोले प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजास्थान पहुंचे, जहां उन्होंने बीकानेर जिले में करणी माता मंदिर में देवी के दर्शन किए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर के देशनोक में एक जनसभा को संबोधित किया। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वह गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था- 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा'। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से कहना चाहता हूं- 'जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदूस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है, जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वह घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।"

इससे पहले उन्होंने कहा, "चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 Km) की आधारशिला रखी और सूरतगढ़-फलोदी (336 Km), फुलेरा-डेगाना (109 Km), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 Km), फलोदी-जैसलमेर (157 Km) और समदड़ी-बाड़मेर (129 Km) रेल लाइन विद्युतीकरण और राजस्थान के लिए 26,000 करोड़ रुपए की जनकल्याणकारी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें