Get App

PM Viksit Bharat Rozgar Yojana: पहली नौकरी में मिलेंगे ₹15 हजार, युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की रोजगार योजना लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया। मोदी ने युवाओं के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लॉन्च करने का ऐलान किया। इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 9:53 AM
PM Viksit Bharat Rozgar Yojana: पहली नौकरी में मिलेंगे ₹15 हजार, युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की रोजगार योजना लॉन्च
PM Viksit Bharat Rozgar Yojana: पीएम मोदी ने बताया कि इस योजना से 3.5 करोड़ से अधिक युवाओं को फायदा होगा

PM Viksit Bharat Rozgar Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया। मोदी ने युवाओं के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लॉन्च करने का ऐलान किया। इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। पीएम मोदी ने बताया कि इस योजना से 3.5 करोड़ से अधिक युवाओं को फायदा होगा। मोदी ने कहा कि यह योजना आज से ही लागू हो रही है।

उन्होंने कहा, "मेरे देश के नौजवानों, आज 15 अगस्त के दिन हम देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना शुरू कर रहे हैं। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत, जो युवा-युवतियां निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाएंगे, उन्हें सरकार की ओर से 15,000 रुपये दिए जाएंगे। जो कंपनियां ज्यादा रोजगार के अवसर बनाएंगी, उन्हें भी प्रोत्साहन राशि मिलेगी।"

अपने भाषण में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अब तक दो करोड़ महिलाएं 'लखपति दीदी' बन चुकी हैं और उनमें से कई महिलाएं लाल किले पर मौजूद थीं। उन्होंने किसानों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि भारत कई फसलों में दुनिया का शीर्ष उत्पादक है और सरकार किसानों व मछुआरों के हितों की रक्षा के लिए ‘दीवार बनकर’ खड़ी है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों का ऐलान किया, जो इस साल दिवाली से पहले लागू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह “बहुत बड़ा तोहफा” होगा, जिसमें टैक्स स्लैब का सरलीकरण और रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कमी की जाएगी, जिससे सीधे घर-घर को राहत मिलेगी और खपत बढ़ेगी। मोदी ने बताया कि नए बदलाव कंप्लायंस और पारदर्शिता को भी बढ़ावा देंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें