PM Viksit Bharat Rozgar Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया। मोदी ने युवाओं के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लॉन्च करने का ऐलान किया। इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। पीएम मोदी ने बताया कि इस योजना से 3.5 करोड़ से अधिक युवाओं को फायदा होगा। मोदी ने कहा कि यह योजना आज से ही लागू हो रही है।
