PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को 12वीं बार संबोधित करेंगे। इस भाषण के साथ ही उनके स्वतंत्रता दिवस भाषणों में कुल शब्दों की संख्या 1 लाख का आंकड़ा पार कर जाएगी। मनीकंट्रोल के एक विश्लेषण के अनुसार, 2014 से अब तक उनके भाषणों में कुल 93,000 शब्द थे, यानी प्रति भाषण औसतन 8,500 से अधिक शब्द बोलें। इसकी तुलना में उनके पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 10 भाषणों में यह औसत लगभग 3,600 शब्द था।