Get App

पीएम मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को 12वीं बार संबोधित करेंगे, PM के भाषणों में 1 लाख से पार हो जाएंगे शब्द

PM Independence Day Speech: पीएम मोदी के 2024 के भाषण में गठबंधन की राजनीति का महत्व साफ दिखा, जिसमें 2014 के बाद से सबसे अधिक बार राज्यों का उल्लेख किया गया था। इस साल PM के भाषण में 2016 के बाद पहली बार पाकिस्तान का जिक्र होने की भी संभावना है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 12:22 PM
पीएम मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को 12वीं बार संबोधित करेंगे, PM के भाषणों में 1 लाख से पार हो जाएंगे शब्द
2014 से अब तक PM के भाषणों में कुल 93,000 शब्द थे, यानी उन्होंने प्रति भाषण औसतन 8,500 से अधिक शब्द बोलें

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को 12वीं बार संबोधित करेंगे। इस भाषण के साथ ही उनके स्वतंत्रता दिवस भाषणों में कुल शब्दों की संख्या 1 लाख का आंकड़ा पार कर जाएगी। मनीकंट्रोल के एक विश्लेषण के अनुसार, 2014 से अब तक उनके भाषणों में कुल 93,000 शब्द थे, यानी प्रति भाषण औसतन 8,500 से अधिक शब्द बोलें। इसकी तुलना में उनके पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 10 भाषणों में यह औसत लगभग 3,600 शब्द था।

PM के भाषणों में बदलती प्राथमिकताएं

पीएम मोदी के भाषणों में किसान, गरीब, महिलाएं और अर्थव्यवस्था जैसे विषय लगातार बने रहे हैं, लेकिन समय के साथ उनके प्राथमिकताओं में बदलाव आया है। उनके भाषण अक्सर नई योजनाओं को लॉन्च करने का एक मंच रहे हैं, जैसे 2014 में 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' और 2019 में 'जल जीवन मिशन'।

2015 का भाषण: 8,274 शब्दों के इस भाषण में किसानों और कृषि का 49 बार और भ्रष्टाचार का 18 बार जिक्र किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें