Get App

'आतंकवादियों और उन्हें संरक्षण देने वालों में कोई अंतर नहीं', सभी है सेना के निशाने पर: पीएम मोदी

POK: पाकिस्तान ने POK में आतंकियों के ट्रेनिंग के कई अड्डे बनाए हुए है जहां से वो भारत में आतंकवादी गतिविधियां संचालित करता है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत ऐसे ही कई अड्डों को तबाह किया गया

Abhishek Guptaअपडेटेड May 12, 2025 पर 9:19 PM
'आतंकवादियों और उन्हें संरक्षण देने वालों में कोई अंतर नहीं', सभी है सेना के निशाने पर: पीएम मोदी
पीएम ने कहा POK को लेकर होगी पाकिस्तान से बात

PM Modi on Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य टकराव के बीच आज पहली बार पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान में आतंकियों का सफाया और न्यूक्लियर ब्लैकमेल जैसी कई बड़ी बातें कही। PM मोदी ने अपने सम्बोधन में एक और बड़ी बात ये कही कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर भी होगी। पीएम ने अपने इस बयान से POK को लेकर भारत का क्या रुख है ये पाकिस्तान को बता दिया है।

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई हवाई अटैक किए और वहां पनाह लिए आतंकियों को मार गिराया। भारत सरकार का ये कहना है कि पाकिस्तान ने POK में आतंकियों के ट्रेनिंग के कई अड्डे बनाए हुए है जहां से वो भारत में आतंकवादी गतिविधियां संचालित करता है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत ऐसे ही कई अड्डों को तबाह किया गया।

आतंकवादियों और उन्हें संरक्षण देने वालों में कोई अंतर नहीं

PM ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर आगे की कार्रवाई से इनकार नहीं किया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वर्तमान समय में भी पाकिस्तान के अंदर कोई भी क्षेत्र जहां पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, भारत के सशस्त्र बलों की पहुंच में है। उन्होंने कहा, 'परमाणु ब्लैकमेल काम नहीं करेगा, भारत जवाब देगा, आतंकवादियों और उन्हें संरक्षण देने वालों के बीच कोई अंतर नहीं है, चाहे वे कोई भी हों, वे कहीं भी हों।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें