Credit Cards

UK के बाद मालदीव दौरे पर PM मोदी, 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

PM Modi: प्रधानमंत्री का मालदीव दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि यह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा। राष्ट्रपति मुइज्जू चीन समर्थक झुकाव के लिए जाने जाते हैं। उनके नवंबर 2023 में राष्ट्रपति बनने के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में काफी तनाव आ गया है

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 11:45 AM
Story continues below Advertisement
राष्ट्रपति मुइज्जू के नवंबर 2023 में पद संभालने के बाद किसी भी सरकार के प्रमुख का पहला राजकीय दौरा है

PM Modi's Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूके का अपना दौरा पूरा करने के बाद मालदीव के लिए उड़ान भरी। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के न्योते पर प्रधानमंत्री आज से दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार सुबह करीब 9:40 बजे मालदीव के वेलना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इस दौरे पर प्रधानमंत्री 26 जुलाई को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का मालदीव दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि यह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा। राष्ट्रपति मुइज्जू, जो चीन समर्थक झुकाव के लिए जाने जाते हैं, के नवंबर 2023 में राष्ट्रपति बनने के बाद से इन रिश्तों में काफी तनाव आ गया था।

मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद PM मोदी का पहला राजकीय दौरा


विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस हफ्ते की शुरुआत में बताया था कि, 'प्रधानमंत्री का यह राजकीय दौरा राष्ट्रपति मुइज्जू के नवंबर 2023 में पद संभालने के बाद किसी भी सरकार के प्रमुख का पहला राजकीय दौरा है। मिसरी ने आगे कहा कि मालदीव हमारे पड़ोस में एक बहुत करीबी और भारत की 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भागीदार है। यह भारत की 'महासागर' (MAHASAGAR) विज़न का भी हिस्सा है, जिसका अर्थ है क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए आपसी और समग्र उन्नति।'

पीएम मोदी का आज का पूरा कार्यक्रम

  • सुबह 9:40 बजे (IST): वेलना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन।
  • दोपहर 3 बजे (IST): आधिकारिक स्वागत समारोह के लिए रिपब्लिक स्क्वायर पहुचेंगे।
  • स्वागत के बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात।
  • इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता।
  • शाम 5 बजे (IST) के आसपास: विभिन्न समझौता ज्ञापनों (MoUs) का आदान-प्रदान और विकास परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन।
  • उद्घाटन के बाद प्रेस बयान जारी किए जाएंगे।
  • पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल होंगे।

यूके दौरे पर किंग चार्ल्स III से भी थी मुलाकात

मालदीव रवाना होने से पहले, प्रधानमंत्री मोदी 23 से 24 जुलाई तक यूके के दौरे पर थे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-यूके व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) पर हस्ताक्षर का स्वागत किया।स्टार्मर से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने इंग्लैंड के सैंड्रिंघम एस्टेट में किंग चार्ल्स III से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने किंग को 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत सैंड्रिंघम एस्टेट में लगाए जाने के लिए एक पौधा भी भेंट किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।