PM Modi's Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूके का अपना दौरा पूरा करने के बाद मालदीव के लिए उड़ान भरी। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के न्योते पर प्रधानमंत्री आज से दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार सुबह करीब 9:40 बजे मालदीव के वेलना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इस दौरे पर प्रधानमंत्री 26 जुलाई को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का मालदीव दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि यह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा। राष्ट्रपति मुइज्जू, जो चीन समर्थक झुकाव के लिए जाने जाते हैं, के नवंबर 2023 में राष्ट्रपति बनने के बाद से इन रिश्तों में काफी तनाव आ गया था।
मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद PM मोदी का पहला राजकीय दौरा
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस हफ्ते की शुरुआत में बताया था कि, 'प्रधानमंत्री का यह राजकीय दौरा राष्ट्रपति मुइज्जू के नवंबर 2023 में पद संभालने के बाद किसी भी सरकार के प्रमुख का पहला राजकीय दौरा है। मिसरी ने आगे कहा कि मालदीव हमारे पड़ोस में एक बहुत करीबी और भारत की 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भागीदार है। यह भारत की 'महासागर' (MAHASAGAR) विज़न का भी हिस्सा है, जिसका अर्थ है क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए आपसी और समग्र उन्नति।'
पीएम मोदी का आज का पूरा कार्यक्रम
यूके दौरे पर किंग चार्ल्स III से भी थी मुलाकात
मालदीव रवाना होने से पहले, प्रधानमंत्री मोदी 23 से 24 जुलाई तक यूके के दौरे पर थे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-यूके व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) पर हस्ताक्षर का स्वागत किया।स्टार्मर से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने इंग्लैंड के सैंड्रिंघम एस्टेट में किंग चार्ल्स III से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने किंग को 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत सैंड्रिंघम एस्टेट में लगाए जाने के लिए एक पौधा भी भेंट किया।