Get App

PM Modi: 'अब 40 पेज के फॉर्म नहीं...'; NDA सांसदों से बोले पीएम मोदी- 'देश अब पूरी तरह से रिफॉर्म एक्सप्रेस फेज में है'

PM Modi News: सूत्रों ने बताया कि NDA पार्लियामेंट्री मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश अब पूरी तरह से 'रिफॉर्म एक्सप्रेस' फेज में है। पीएम मोदी ने मंगलवार (9 दिसंबर) को सांसदों से 30-40 पेज के फॉर्म, पुराने पेपरवर्क और बार-बार होने वाले डॉक्यूमेंटेशन की संस्कृति को खत्म करने के निर्देश दिए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 6:03 PM
PM Modi: 'अब 40 पेज के फॉर्म नहीं...'; NDA सांसदों से बोले पीएम मोदी- 'देश अब पूरी तरह से रिफॉर्म एक्सप्रेस फेज में है'
PM Modi News: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश अब पूरी तरह से ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ फेज में है

PM Modi News: केंद्र में सत्ताराधी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (9 दिसंबर) को सांसदों से 30-40 पेज के फॉर्म, पुराने पेपरवर्क और बार-बार होने वाले डॉक्यूमेंटेशन की संस्कृति को खत्म करने के निर्देश दिए। सूत्रों ने न्यूज 18 को बताया कि NDA पार्लियामेंट्री मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश अब पूरी तरह से 'रिफॉर्म एक्सप्रेस' फेज में है। सुधार तेजी से और साफ इरादे से हो रहे हैं। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि सरकार के सुधार पूरी तरह से नागरिक केंद्रित हैं, न कि सिर्फ आर्थिक या रेवेन्यू-केंद्रित...।

उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य लोगों की रोजमर्रा की मुश्किलों को दूर करना है ताकि वे अपनी पूरी क्षमता तक बढ़ सकें। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने सांसदों से आम लोगों की असली समस्याओं को सक्रिय रूप से शेयर करने की अपील की। ताकि रिफॉर्म एक्सप्रेस हर घर तक पहुंच सके और रोजमर्रा की मुश्किलों को दूर कर सके।

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि वे 30-40 पेज के फॉर्म और फालतू के पेपरवर्क का कल्चर खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें नागरिकों के दरवाजे पर सर्विस देनी होगी। पीएम ने कहा कि बार-बार डेटा जमा करने की जरूरत को खत्म करना होगा।

PM मोदी ने याद दिलाया कि सरकार ने सेल्फ-सर्टिफिकेशन की इजाजत देकर नागरिकों पर भरोसा किया। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि यह भरोसा बिना किसी गलत इस्तेमाल के 10 साल से कामयाबी से काम कर रहा है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि ईज ऑफ लाइफ और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस दोनों ही मोदी सरकार की प्राथमिकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें