PM Modi News: केंद्र में सत्ताराधी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (9 दिसंबर) को सांसदों से 30-40 पेज के फॉर्म, पुराने पेपरवर्क और बार-बार होने वाले डॉक्यूमेंटेशन की संस्कृति को खत्म करने के निर्देश दिए। सूत्रों ने न्यूज 18 को बताया कि NDA पार्लियामेंट्री मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश अब पूरी तरह से 'रिफॉर्म एक्सप्रेस' फेज में है। सुधार तेजी से और साफ इरादे से हो रहे हैं। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि सरकार के सुधार पूरी तरह से नागरिक केंद्रित हैं, न कि सिर्फ आर्थिक या रेवेन्यू-केंद्रित...।
