Credit Cards

PM मोदी देश के युवाओं को देंगे बड़ा तोहफा, 62000 करोड़ की योजनाएं करेंगे लॉन्च..बिहार पर रहेगा फोकस

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पीएम-सेतु योजना होगी, जिसके तहत 60,000 करोड़ रुपये की लागत से 1,000 सरकारी आईटीआई को आधुनिक बनाया जाएगा। हब-एंड-स्पोक मॉडल पर आधारित इस योजना को उद्योग साझेदारों की मदद से चलाया जाएगा

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 8:00 PM
Story continues below Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को युवाओं और शिक्षा से जुड़ी कई बड़ी योजनाएं शुरू करने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को युवाओं और शिक्षा से जुड़ी कई बड़ी योजनाएं शुरू करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देशभर के युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इन पहल का उद्देश्य शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन से इन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी, युवाओं को देंगे बड़ा तोहफा

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पीएम-सेतु योजना होगी, जिसके तहत 60,000 करोड़ रुपये की लागत से 1,000 सरकारी आईटीआई को आधुनिक बनाया जाएगा। हब-एंड-स्पोक मॉडल पर आधारित इस योजना को उद्योग साझेदारों की मदद से चलाया जाएगा और इसमें विश्व बैंक व एशियाई विकास बैंक का सहयोग भी मिलेगा। इन संस्थानों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल सिस्टम और नवाचार केंद्र विकसित किए जाएंगे। पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई को प्राथमिकता दी जाएगी।


प्रधानमंत्री देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नवोदय विद्यालयों और एकलव्य मॉडल स्कूलों में 1,200 व्यावसायिक कौशल लैब का उद्घाटन करेंगे। इन प्रयोगशालाओं में आईटी, ऑटोमोबाइल, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे 12 प्रमुख क्षेत्रों में छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। ये सभी लैब नई शिक्षा नीति 2020 और सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुरूप होंगी।

बिहार पर रहेगा फोकस 

वहीं बिहार में विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी राज्य की अहम योजनाओं को फिर से शुरू करेंगेइसके तहत वे संशोधित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना में हर साल करीब पांच लाख स्नातक युवाओं को दो साल तक हर महीने 1,000 रुपये भत्ता और साथ ही निशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और रोजगार के बेहतर अवसर हासिल कर सकें। भाजपा नेता बिहार में पुनः डिज़ाइन की गई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत छात्रों को 4 लाख रुपये तक का बिना ब्याज वाला शिक्षा ऋण मिलेगा। इससे उच्च पढ़ाई करने वालों पर आर्थिक बोझ कम होगा।

अब तक 3.92 लाख से अधिक छात्र इस योजना से जुड़कर 7,880 करोड़ रुपये से ज्यादा का लाभ ले चुके हैं। साथ ही, राज्य में युवाओं की ताकत और भागीदारी बढ़ाने के लिए 18 से 45 साल की उम्र के लोगों के लिए बिहार युवा आयोग का गठन भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय की शुरुआत करेंगे, जहां उद्योग से जुड़े पाठ्यक्रम और व्यावसायिक शिक्षा के जरिए युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की तैयारी होगी। इसके साथ ही वे पीएम-यूएसएचए योजना के तहत राज्य के चार विश्वविद्यालयों में नए बुनियादी ढाँचे की नींव रखेंगे। वहीं, एनआईटी पटना के बिहटा परिसर का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें 5जी लैब, इसरो समर्थित स्पेस सेंटर और स्टार्टअप इनक्यूबेटर जैसी आधुनिक सुविधाएँ होंगी।

बिहार में सरकार नए चयनित उम्मीदवारों को 4,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र सौंपेगी और मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 9वीं और 10वीं के लगभग 25 लाख छात्रों को कुल 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इन कदमों का मकसद युवाओं को मजबूत बनाना और बिहार को प्रतिभाशाली व कुशल युवाओं का बड़ा केंद्र बनाना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।