Operation Sindoor Debate in Lok Sabha: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) की सांसद सुप्रिया सुले ने सोमवार (28 जुलाई) को लोकसभा में कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने के लिए कई विपक्षी नेताओं पर विश्वास दिखाकर बड़प्पन का परिचय दिया था। सुप्रिया ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में विशेष चर्चा में भाग लेते हुए बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर उनके बयान को लेकर पलटवार किया। सूर्या ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पहले की कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा था।