NCR Highway Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, रविवार को दिल्ली के रोहिणी इलाके में लगभग ₹11,000 करोड़ की दो महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ट्रैफिक को कम करना और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार यमुना नदी की सफाई में लगातार लगी हुई है, और इस दौरान 16 लाख मीट्रिक टन गाद हटाई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि 'ग्रीन दिल्ली-क्लीन दिल्ली' के मंत्र को बढ़ावा देते हुए 650 डीईवीआई इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं, जिनकी संख्या भविष्य में 2,000 तक पहुंच जाएगी।