Cruise Terminal In Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन करने वाले हैं। यह भारत का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल होगा। 4,15,000 वर्ग फुट में फैला, यह अत्याधुनिक टर्मिनल 'क्रूज भारत मिशन' के तहत बनाया गया है। 556 करोड़ रुपये की लागत से बना यह टर्मिनल सालाना 10 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगा, जिससे मुंबई को एक वैश्विक क्रूज सेंटर के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।