PM Modi Visit Lucknow: पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी का लखनऊ दौरा, 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का करेंगे उद्घाटन

PM Modi Visit Lucknow: 'भारत रत्न' से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन करेंगे। ये स्थल वाजपेयी के जीवन, आदर्शों और लीडरशिप की विरासत को समर्पित एक नेशनल मेमोरियल है

अपडेटेड Dec 24, 2025 पर 7:55 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Visit Lucknow: पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 25 दिसंबर को 101वीं जयंती है

Atal Bihari Vajpayee birth anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (25 दिसंबर) को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक और प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। इसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विचारकों श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं स्थापित हैं। भारत रत्न वाजपेयी की 25 दिसंबर को 101वीं जयंती है। ये प्रेरणा स्थल वाजपेयी के जीवन, आदर्शों और लीडरशिप की विरासत को समर्पित एक नेशनल मेमोरियल है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "देश की महान विभूतियों की विरासत के सम्मान और संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में कल दोपहर बाद करीब 2:30 बजे लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा।"

उन्होंने आगे कहा, "यहां वाजपेयी जी के साथ ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की भव्य कांस्य प्रतिमाएं भी लगाई गई हैं। इसके साथ ही एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी विकसित किया गया है, जहां राष्ट्र निर्माण में इन दूरदर्शी नेताओं के अमूल्य योगदान के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।"


एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ आएंगे। अपराह्न लगभग 2:30 बजे प्रधानमंत्री राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।"

राष्ट्र प्रेरणा स्थल को एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक और चिरस्थायी राष्ट्रीय महत्व के प्रेरणादायक स्थल के रूप में विकसित किया गया है। लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित और 65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला यह स्थल, नेतृत्व मूल्यों, राष्ट्रीय सेवा, सांस्कृतिक चेतना और जन प्रेरणा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक स्थायी राष्ट्रीय धरोहर के रूप में परिकल्पित है।

बयान में कहा गया है कि इस स्थल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न वाजपेयी की 65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं। ये भारत के राजनीतिक चिंतन, राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक जीवन में उनके महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक हैं।

इसमें कमल के आकार की संरचना में निर्मित एक अत्याधुनिक म्यूजियम भी है, जो लगभग 98,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। बयान में कहा गया है कि 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन निस्वार्थ नेतृत्व और सुशासन के आदर्शों को संरक्षित और बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरणा मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Unnao Rape Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलीं उन्नाव रेप पीड़िता, बोली- 'प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।