Get App

PM नरेंद्र मोदी के सत्ता के शीर्ष पर 24 साल पूरे, लेकिन जनता में क्रेज आज भी बरकरार

अपने व्यस्त कार्यक्रम की वजह से भले ही पीएम मोदी अब बार-बार गुजरात नहीं जा पाते हों, लेकिन जश्न के हर मौके पर गुजरात जाना नहीं भूलते। ये गुजरात की जनता का ही कर्ज है, जिसने PM मोदी को पहले दिल्ली के सिंहासन तक पहुंचाया और अब पूरा देश साथ है, जब वे विश्व गुरु बनने की राह पर चल पड़े हैं

Amitabh Sinhaअपडेटेड May 27, 2025 पर 8:55 PM
PM नरेंद्र मोदी के सत्ता के शीर्ष पर 24 साल पूरे, लेकिन जनता में क्रेज आज भी बरकरार
PM नरेंद्र मोदी के सत्ता के शीर्ष पर 24 साल पूरे, लेकिन जनता में क्रेज आज भी बरकरार

केंद्र में बीजेपी-NDA सरकार के 11 साल पूरे होने के अवसर पर पीएम मोदी गुजरात में थे। एक के बाद एक ताबड़तोड़ रोड शो भी किए और आदिवासी इलाक- दाहोद, डांग से लेकर वडोदरा और अहमदाबाद में रैलियां भी कीं। एक बात जो राजनीतिक पंडितों को भी दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर रही थी, वो है लोगों का उमड़ा हुजूम जो हर बार की तरह इस बार भी उनके साथ चलने और उनके साथ दिखने को लालायित था। गुजरात की इसी जनता का भरोसा था, जिसने बतौर CM नरेंद्र मोदी को गुजरात को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। अपने व्यस्त कार्यक्रम की वजह से भले ही पीएम मोदी अब बार-बार गुजरात नहीं जा पाते हों, लेकिन जश्न के हर मौके पर गुजरात जाना नहीं भूलते। ये गुजरात की जनता का ही कर्ज है, जिसने PM मोदी को पहले दिल्ली के सिंहासन तक पहुंचाया और अब पूरा देश साथ है, जब वे विश्व गुरु बनने की राह पर चल पड़े हैं।

अपने दो दिन के दौरे में PM मोदी ने वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद में मिले जनता के अपार स्नेह के बाद कहा कि इन दो दिनों मे वे जहां-जहां गए, ऐसा लग रहा था मानों देशभक्ति का जवाब सिंदुरिया सागर की गर्जना और लहराता तिरंगा, मातृभूमि के लिए अपार प्रेम नजर आ रहा था। पीएम ने कहा कि ये एक ऐसा नजारा था, जो सिर्फ गुजरात में नहीं बल्कि हिंदुस्तान के कोने-कोने में है। उन्होने कहा कि शरीर कितना भी स्वस्थ हो, लेकिन एक कांटा भी चुभता है, तो पूरा शरीर परेशान रहता है। अब हमने तय कर लिया है कि उस कांटे को निकाल के रहेंगे। ये संदेश सिर्फ देश की जनता के लिए नहीं था, बल्कि पाकिस्तान और दुनिया भर में उसके समर्थक देशों के लिए था। पीएम जानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश को एकजुट कर दिया है।

PM बनने की 11वीं सालगिरह पर 2 दिन गुजरात में बिताए

अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि गुजरात में मिल रहा जनसमर्थन PM मोदी को भावुक कर गया। पीएम ने वहां मौजुद जनता से कहा कि इस मिट्टी ने मुझे बड़ा किया। यहां आप सब के बीच रह कर मैं सीख पाया, जो मंत्र आपने मुझे दिया, जो सपने आपने मुझमें संजोए, वो देशवासियों के काम आए ये सोच रहा हूं। पीएम ने वहां मौजूद गुजरात के मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट सदस्यों से कहा कि 2035 में जब गुजरात के 75 साल होंगे, जिसके लिए अभी से एक 10 साल का प्लान बनाना चाहिए। हर क्षेत्र में क्या होगा इसका एक संकल्प लेना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें