केंद्र में बीजेपी-NDA सरकार के 11 साल पूरे होने के अवसर पर पीएम मोदी गुजरात में थे। एक के बाद एक ताबड़तोड़ रोड शो भी किए और आदिवासी इलाक- दाहोद, डांग से लेकर वडोदरा और अहमदाबाद में रैलियां भी कीं। एक बात जो राजनीतिक पंडितों को भी दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर रही थी, वो है लोगों का उमड़ा हुजूम जो हर बार की तरह इस बार भी उनके साथ चलने और उनके साथ दिखने को लालायित था। गुजरात की इसी जनता का भरोसा था, जिसने बतौर CM नरेंद्र मोदी को गुजरात को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। अपने व्यस्त कार्यक्रम की वजह से भले ही पीएम मोदी अब बार-बार गुजरात नहीं जा पाते हों, लेकिन जश्न के हर मौके पर गुजरात जाना नहीं भूलते। ये गुजरात की जनता का ही कर्ज है, जिसने PM मोदी को पहले दिल्ली के सिंहासन तक पहुंचाया और अब पूरा देश साथ है, जब वे विश्व गुरु बनने की राह पर चल पड़े हैं।