Get App

'बिहार के नतीजों ने बंगाल में जीत के रास्ते खोल दिए', नदिया में पीएम मोदी ने बोला TMC पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हजारों करोड़ रुपये की कई विकास योजनाएं लंबे समय से रुकी हुई हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि तृणमूल कांग्रेस चाहे बीजेपी या प्रधानमंत्री का विरोध करे, लेकिन राज्य के विकास को क्यों रोका जा रहा है और लोगों को उनके हक से क्यों दूर रखा जा रहा है। पीएम मोदी ने जनता से भारतीय जनता पार्टी को एक मौका देने की अपील भी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 3:01 PM
'बिहार के नतीजों ने बंगाल में जीत के रास्ते खोल दिए', नदिया में पीएम मोदी ने बोला TMC पर हमला
पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िला में एक चुनावी रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िला में एक चुनावी रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला कियाउन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी घुसपैठियों और भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने का काम कर रही हैपीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वे भारतीय जनता पार्टी को एक मौका दें ताहेरपुर में आयोजित रैली को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए की बिहार में जीत ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी की जीत का रास्ता खोल दिया है। उन्होंने कहा, “गंगा बिहार से होकर बंगाल तक पहुंच गई है। बिहार में जंगलराज खत्म हुआ है और अब पश्चिम बंगाल से भी जंगलराज खत्म होना चाहिए।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में इस समय जंगलराज जैसी स्थिति है और राज्य को इससे बाहर निकालना बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से बदलाव के लिए आगे आने और बीजेपी को समर्थन देने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर बच्चा, चाहे वह शहर में हो या गांव में, एक ही बात कह रहा है हम सम्मान से जीना चाहते हैं और हमें बीजेपी चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के लिए पूरी मेहनत करना चाहते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास के लिए न तो पैसों की कमी है और न ही अच्छे विचारों की। लेकिन राज्य में ऐसी सरकार है, जो विकास के काम करने के बजाय कमीशन लेने में ज्यादा लगी हुई है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर सही नीयत वाली सरकार मिले, तो पश्चिम बंगाल तेजी से आगे बढ़ सकता है।

पीएम मोदी का TMC पर ‘घुसपैठिया’ को लेकर तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हजारों करोड़ रुपये की कई विकास योजनाएं लंबे समय से रुकी हुई हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि तृणमूल कांग्रेस चाहे बीजेपी या प्रधानमंत्री का विरोध करे, लेकिन राज्य के विकास को क्यों रोका जा रहा है और लोगों को उनके हक से क्यों दूर रखा जा रहा है। पीएम मोदी ने जनता से भारतीय जनता पार्टी को एक मौका देने की अपील भी की। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी भ्रष्ट लोगों को बचाने के लिए दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि जहां ‘घुसपैठियों वापस जाओ’ जैसे पोस्टर लगने चाहिए थे, वहां ‘मोदी वापस जाओ’ के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। उनके मुताबिक, टीएमसी उन घुसपैठियों का समर्थन कर रही है जो बंगाल पर कब्जा करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यही टीएमसी का असली चेहरा है और इसी वजह से वह स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का विरोध कर रही है, ताकि घुसपैठियों को बचाया जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने पुरानी लेफ्ट फ्रंट सरकार के कई गलत और नकारात्मक लोगों को अपने साथ शामिल कर लिया है। इसी वजह से पश्चिम बंगाल आज बर्बादी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य को अब एक मजबूत भारतीय जनता पार्टी सरकार की जरूरत है, जो डबल इंजन की रफ्तार से बंगाल की खोई हुई पहचान और विकास को वापस ला सके। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वे जल्द ही फिर से पश्चिम बंगाल आएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें