आज सुबह इंदौर पुलिस की अपराध शाखा और शिलॉन्ग पुलिस की टीम ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार चारों आरोपियों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया। इंदौर पुलिस के मुताबिक, अब इन सभी को जिला अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने एएनआई से बातचीत में बताया कि, सोनम इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है। उन्होंने कहा, “एसआईटी की जांच के अनुसार, सोनम तीन अन्य कॉन्ट्रेक्ट किलर के साथ शिलांग आई थी। बाद में उसने खुद को यूपी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।” उन्होंने बताया कि कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन ने अपराध स्वीकार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है। अब पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सके।