Right to Disconnect Bill 2025: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले ने 6 दिसंबर, 2025 को लोकसभा में 'राइट टू डिसकनेक्ट बिल, 2025' पेश किया। इस बिल का उद्देश्य कर्मचारियों को 'डिजिटल बर्नआउट' से बचाना है। यह विधेयक कर्मचारियों को पनिशमेंट के डर के बिना, कार्यालय समय के बाद या छुट्टियों पर काम से संबंधित कॉल, ईमेल और मैसेजों का जवाब देने से इनकार करने का कानूनी अधिकार प्रदान करने की मांग करता है।
