Credit Cards

लड़की से ‘पापा’ का दोस्त बनकर 18 हजार ठगने चला था शख्स, फिर स्कैमर के साथ ही हो गया खेल, वीडियो वायरल

स्कैमर और लड़की के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शख्स, अंकल बनकर कॉल करता है और लड़की को 18 हजार रुपये का चूना लगाने की कोशिश करता है

अपडेटेड Apr 14, 2025 पर 5:19 PM
Story continues below Advertisement
इंटरनेट पर स्कैमर और लड़की के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाज अब फर्जी वेबसाइटों और स्कैम पेजों के जरिए लोगों को धोखा देने के लिए नई-नई चालें अपना रहे हैं। इनमें से एक तरीका है "पिता के दोस्त" वाला घोटाला, जिसमें ठग, खुद को किसी भरोसेमंद व्यक्ति के रूप में पेश करते हैं ताकि लोगों का भरोसा जीतकर उनसे संवेदनशील जानकारी या पैसे ठगे जा सकें। हाल ही में सोशल मीडिया पक एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो धोखाधड़ी करने वाले ठग को अच्छा सबक सीखाती है।ॉ

लड़की से ‘पापा’ का दोस्त बनकर ठगने चला था शख्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किए गए एक वीडियो में एक किशोरी को एक ठग से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है, जो खुद को उसके पिता का दोस्त बता रहा था। किशोरी ने इस धोखाधड़ी को तुरंत भांप लिया और चालाकी से सहयोग करने का नाटक करते हुए समय टाल दिया। ठग ने उसे यह यकीन दिलाने की कोशिश की कि उसके पिता ने उसे किशोरी के UPI खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा है। धोखेबाज़ पूरे आत्मविश्वास के साथ यह कहता रहा कि वह उसे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से 12,000 रुपये भेजने वाला है। लेकिन किशोरी की समझदारी ने उसे इस ठगी का शिकार बनने से बचा लिया।


ठग ने किशोरी को UPI के जरिए 10,000 रुपये भेजने का दावा किया और एक फर्जी एसएमएस भेजा, जो किसी बैंक से नहीं बल्कि एक निजी नंबर से आया था। इसके बाद उसने किशोरी को यह कहकर धोखा देने की कोशिश की कि उसने गलती से 2,000 रुपये की जगह 20,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं, और अब उसे 18,000 रुपये वापस भेजने को कहा। लेकिन समझदार किशोरी ने चालाकी दिखाई। उसने फर्जी एसएमएस को ही एडिट कर यह दिखा दिया कि उसने ठग को 18,000 रुपये वापस भेज दिए हैं। फिर उसने वही मैसेज ठग को भेजा और पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा, "देखो, मैंने तुम्हें भी 18,000 रुपये भेजे हैं।"

यह सुनकर ठग हैरान रह गया। उसने हार मानते हुए कहा, "मान गया मैं तुम्हें, बेटा।" और इसके तुरंत बाद उसने कॉल काट दिया। फिलहाल इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।