Get App

Pakistan spy: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूपी का कारोबारी शहजाद गिरफ्तार, ISI के एजेंटों से हैं अच्छे संबंध

Pakistani Spy Shahzad arrested: पाकिस्तानी जासूस शहजाद कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामानों के अवैध सीमा पार व्यापार में लिप्त था। पुलिस ने बताया कि तस्करी का यह गैंग कथित तौर पर उसकी जासूसी गतिविधियों के लिए एक मुखौटा के रूप में काम करता था। शहजाद पर कई आईएसआई गुर्गों के साथ घनिष्ठ संपर्क स्थापित करने और उन्हें भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील और गोपनीय जानकारी मुहैया कराने का भी आरोप है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 19, 2025 पर 9:16 AM
Pakistan spy: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूपी का कारोबारी शहजाद गिरफ्तार, ISI के एजेंटों से हैं अच्छे संबंध
Pakistani Spy Shahzad arrested: जांच में पता चला है कि कारोबारी शहजाद कई बार पाकिस्तान गया था

Pakistani Spy Shahzad arrested: उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करने वाले एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान शहजाद के रूप में हुई है। वह रामपुर जिले का रहने वाला है। उसे शनिवार को मुरादाबाद से हिरासत में लिया गया। शहजाद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए कथित तौर पर जासूसी करने वाले व्यक्तियों पर देशव्यापी कार्रवाई के बीच पकड़ा गया। इस अभियान के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर समेत कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

जांच में पता चला कि वह कई बार पाकिस्तान गया था। वह कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामानों के अवैध सीमा पार व्यापार में लिप्त था। पुलिस ने बताया कि तस्करी का यह गैंग कथित तौर पर उसकी जासूसी गतिविधियों के लिए एक मुखौटा के रूप में काम करता था। शहजाद पर कई आईएसआई गुर्गों के साथ घनिष्ठ संपर्क स्थापित करने और उन्हें भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील और गोपनीय जानकारी मुहैया कराने का भी आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी न केवल खुफिया जानकारी दे रहा था, बल्कि भारत के भीतर आईएसआई के लिए ऑपरेशन को भी सुविधाजनक बना रहा था।

उत्तर प्रदेश ATS ने एक बयान में कहा, "उत्तर प्रदेश ATS ने मुरादाबाद से पाकिस्तानी एजेंसी ISI के जासूस शहजाद को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला शहजाद पिछले कई सालों से पाकिस्तान जाकर कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और दूसरे सामानों की भारत-पाकिस्तान सीमा पर अवैध तस्करी करता था। इसकी आड़ में वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता था। शहजाद के ISI के एजेंटों से अच्छे संबंध हैं, जिनसे वह लगातार संपर्क में था। शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां ISI के एजेंटों से साझा की हैं। इस जानकारी की पुष्टि होने पर ATS लखनऊ में धारा 148 और 152 के तहत FIR दर्ज की गई।"

आगे की जांच में पता चला कि आईएसआई के निर्देशों पर काम करते हुए शहजाद ने भारत में सक्रिय पाकिस्तानी एजेंटों को पैसे ट्रांसफर किया था। उसने कथित तौर पर तस्करी के बहाने रामपुर और उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से लोगों को पाकिस्तान भेजने में भी मदद की, ताकि उन्हें आईएसआई से जुड़ी गतिविधियों के लिए भर्ती किया जा सके। पुलिस के अनुसार, इन व्यक्तियों के लिए वीजा और यात्रा दस्तावेजों की व्यवस्था कथित तौर पर आईएसआई गुर्गों की मदद से की गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें