Pakistani Spy Shahzad arrested: उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करने वाले एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान शहजाद के रूप में हुई है। वह रामपुर जिले का रहने वाला है। उसे शनिवार को मुरादाबाद से हिरासत में लिया गया। शहजाद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए कथित तौर पर जासूसी करने वाले व्यक्तियों पर देशव्यापी कार्रवाई के बीच पकड़ा गया। इस अभियान के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर समेत कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।