Veer Savarkar International Impact Award 2025: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 'वीर सावरकर अवॉर्ड' लेने से इनकार कर दिया है। थरूर ने बुधवार (10 दिसंबर) को एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने न तो 'वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवार्ड 2025' लेने के लिए हां कहा है। और न ही उसमें शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स से उन्हें पता चला कि उनके नाम की घोषणा अवार्ड पाने वालों में से एक के तौर पर की गई है।
