Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Launch: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा के लिए 'एक्सिओम-4 मिशन' की लॉन्चिंग कई बार टलने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य यात्री बुधवार (25 जून) को लेकर जाने के लिए तैयार हैं। स्पेसएक्स ने घोषणा की है कि उड़ान के लिए मौसम 90 प्रतिशत अनुकूल है। अमेरिकी अरबपति एलॉन मस्क की स्पेस कंपनी स्पेसएक्स इस अंतरिक्ष मिशन के लिए परिवहन सेवा उपलब्ध करा रही है। 'एक्सिओम-4 मिशन' भारतीय समयानुसार सुबह 12 बजकर 1 मिनट पर स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा।