Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Launch Updates: भारत के लिए आज का दिन काफी अहम है। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए एक्सिओम-4 मिशन आज (25 जून, 2025) लॉन्च होने वाला है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने घोषणा की है कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) ले जाने वाले एक्सिओम-4 (Ax-4) मिशन को आज यानी बुधवार (25 जून) को लॉन्च किया जाएगा। एक्सिऑम-4 मिशन का नेतृत्व कमांडर पैगी व्हिटसन कर रही हैं। इसमें शुक्ला मिशन पायलट हैं। हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू और पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की मिशन एक्सपर्ट हैं।