Get App

Axiom-4 Mission Launch: शुभांशु शुक्ला आज अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भरेंगे उड़ान! एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च के लिए तैयार, जानें कब और कहां देखें Live

Axiom-4 Mission Launch News Updates: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने घोषणा की है कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) लेजाने वाले एक्सिओम-4 (Ax-4) मिशन को आज यानी बुधवार (25 जून) को लॉन्च किया जाएगा। एक्सिऑम-4 मिशन का नेतृत्व कमांडर पैगी व्हिटसन कर रही हैं। इसमें शुक्ला मिशन पायलट हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 8:37 AM
Axiom-4 Mission Launch: शुभांशु शुक्ला आज अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भरेंगे उड़ान! एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च के लिए तैयार, जानें कब और कहां देखें Live
Axiom-4 Mission Launch: नासा आज दोपहर 12 बजे शुभांशु शुक्ला और क्रू को लॉन्च करने के लिए तैयार है

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Launch Updates: भारत के लिए आज का दिन काफी अहम है। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए एक्सिओम-4 मिशन आज (25 जून, 2025) लॉन्च होने वाला है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने घोषणा की है कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) ले जाने वाले एक्सिओम-4 (Ax-4) मिशन को आज यानी बुधवार (25 जून) को लॉन्च किया जाएगा। एक्सिऑम-4 मिशन का नेतृत्व कमांडर पैगी व्हिटसन कर रही हैं। इसमें शुक्ला मिशन पायलट हैं। हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू और पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की मिशन एक्सपर्ट हैं।

इस 14 दिन के मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रियों को फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स कंपनी के फाल्कन 9 रॉकेट से ISS (International Space Station) भेजा जाना है। नासा (NASA) के एक बयान में कहा गया, "नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन 'एक्सिओम मिशन 4' के लॉन्चिंग के लिए बुधवार 25 जून को तड़के का लक्ष्य निर्धारित किया है।" यह मिशन भारतीय समयानुसार सुबह 12 बजकर 1 मिनट पर स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा।

इस मिशन के तहत लॉन्चिंग पहले 29 मई को होना था। लेकिन फाल्कन-9 रॉकेट के बूस्टर में तरल ऑक्सीजन के रिसाव और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के पुराने रूसी मॉड्यूल में भी रिसाव होने का पता चलने के बाद पहले इसे 8 जून, फिर 10 जून और फिर 11 जून के लिए टाल दिया गया।

इसके बाद इसे लॉन्च करने की योजना फिर 19 जून के लिए टाल दी गई। फिर नासा की तरफ से रूसी मॉड्यूल में मरम्मत कार्यों के बाद ऑर्बिटल लेबोरेटरीज के संचालन का आकलन करने के लिए प्रक्षेपण की तिथि 22 जून तय की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें