Dhaula Kuan BMW accident case: दिल्ली में रविवार (14 सितंबर) को हुई भीषण बीएमडब्ल्यू सड़क दुर्घटना में वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह की मौत की आरोपी गगनप्रीत कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस को बताया है कि वह पीड़ित को 19 किलोमीटर दूर एक अस्पताल ले गई, क्योंकि वह उस वक्त घबराई हुई थी। उसने कहा कि वह केवल उसी अस्पताल को जानती थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुग्राम निवासी 38 वर्षीय आरोपी गगनप्रीत कौर ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान उसके बच्चे उसी अस्पताल में भर्ती थे, इसलिए उसके दिमाग में ये बात आई।