H3N2 Virus Alert: दिल्ली-NCR में एच3एन2 फ्लू से दहशत! जानें- क्या है इस वायरस के लक्षण और बचाव

H3N2 Flu Virus Symptoms: दिल्ली-NCR में H3N2 वायरस के अचानक बढ़ते प्रकोप से लोगों में दहशत है। इस घातक वायरस के लक्षणों और समय पर ठीक होने के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए अस्पतालों ने एक नोटिस जारी किया गया है। अगर लोग H3N2 के बारे में पहले से जान लें तो सावधानियां बरतकर इसके प्रकोप से बच सकते हैं

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 10:17 PM
Story continues below Advertisement
H3N2 Flu Symptoms: दिल्ली सरकार का कहना है कि फिलहाल एच3एन2 से घबराने की जरूरत नहीं है

H3N2 Flu Cases Surge In Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों में H3N2 फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। 11,000 से अधिक मकानों में किए गए LocalCircles सर्वे के अनुसार, 69% घरों में कम से कम एक सदस्य में बुखार, खांसी, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों से परेशान है। इस वायरस में डरावनी बात यह है कि कई मामले सामान्य मौसमी फ्लू से ज्यादा गंभीर हैं। इसमें बुखार लंबे समय तक बना रहता है। बिना डॉक्टरी पर्ची वाली दवाओं का कम असर होता है। लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है।

दिल्ली की घनी आबादी को देखते हुए यह स्थिति एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता का विषय है। हालांकि, दिल्ली सरकार का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं हैदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि एच3एन2 फ्लू के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैउन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक वायरल संक्रमण है और गंभीर नहीं है

हालांकि, उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी अस्पताल स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैंसिंह ने कहा, "एच3एन2 के बारे में चिंता की कोई बात नहीं हैयह एक वायरल संक्रमण है और गंभीर नहीं है, लेकिन उचित प्रबंधन के लिए दिल्ली के सभी अस्पताल तैयार हैं।"


क्या है H3N2 फ्लू?

H3N2 इन्फ्लुएंजा A वायरस का एक सबवैरिएंट हैइन्फ्लुएंजा वायरस को सरफेस प्रोटीन (haemagglutinin "H" and neuraminidase "N") के आधार पर कैटेगराइज्ड किया जाता है। यह मौसमी फ्लू पैदा करने वाले स्ट्रेन में से एक हैंयह मनुष्यों में फैलता हैयह समय के साथ अपना रूप बदलता रहता है।

यह हर मौसम में यह अलग-अलग रूप में दस्तक दे सकता हैयह अधिक आबादी वाले एरिया में ज्यादा अटैक करता हैएक्सपर्ट के मुताबिक, इससे बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को अधिक बचना चाहिए

H3N2 फ्लू कोरोना वायरस (COVID-19) और सामान्य सर्दी-जुकाम से अलग हैH3N2 एक इन्फ्लूएंजा A वायरस हैCOVID-19, SARS-CoV-2 कोरोना वायरस के कारण होता हैजबकि सामान्य सर्दी-ज़ुकाम आमतौर पर राइनोवायरस या एडेनोवायरस (rhinoviruses or adenoviruses) के कारण होता है

H3N2 वायरस के लक्षण

बुखार और ठंड लगना

लगातार खांसी आना और गले में खराश होना

नाक बहना या बंद होना

मांसपेशियों और शरीर में दर्द होना

थकान और कमजोरी महसूस होना

सिरदर्द, कुछ मामलों में सांस लेने में तकलीफ भी होती है

अगर ये लक्षण कुछ दिनों से ज्यादा समय तक बने रहें, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें

बचाव

H3N2 फ्लू से सुरक्षित रहने के लिए हमेशा अपने हेल्थ पर ध्यान दें।

अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

भीड़भाड़ वाले एरिया में मास्क पहनें।

छींकते/खांसते समय मुंह और नाक ढकें।

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और संतुलित आहार लें।

संक्रमित व्यक्तियों से दूर रहें।

डॉक्टरों की सलाह पर मौसमी फ्लू के टीके लगवाएं।

ये भी पढ़ें- VIDEO: ट्रेन के AC कोच में सिगरेट पी रही थी लड़की, यात्री ने किया विरोध तो देने लगी धमकी, वीडियो वायरल

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 15, 2025 10:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।