Shardiya Navratri 2025: मां दुर्गा के आगमन का समय अब बेहद निकट आ चुका है। पितृ पक्ष के समापन का समय निकट आने के साथ ही मां के स्वागत की घड़ी भी पास आ रही है। मां दुर्गा जब आती हैं, तो अपने भक्तों की झोली खुशियों से भर देती हैं। मां अपने बच्चों को कभी दुखी और निराश नहीं देख सकती। उसी तरह दुर्गा मां भी अपने भक्तों की मन चाही मुराद पूरी करती हैं।