Get App

Shardiya Navratri 2025: शादी में आ रही है अड़चन तो नवरात्र में करें ये उपाय, मां दुर्गा का मिलेगा आशीर्वाद

Shardiya Navratri 2025: पितृ पक्ष का समय जैसे-जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे मां दुर्गा के आगमन की घड़ी नजदीक आ रही है। मां जब आती हैं तो अपने भक्तों की झोली खुशियों से भर देती हैं। ऐसे में मां से वे लोग भी आशीर्वाद पा सकते हैं, जिनकी शादी में अड़चन आ रही है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 8:00 AM
Shardiya Navratri 2025: शादी में आ रही है अड़चन तो नवरात्र में करें ये उपाय, मां दुर्गा का मिलेगा आशीर्वाद
शादी में बार-बार आ रही है बाधा तो नवरात्र में ये उपाय करने से मिलेगी सफलता।

Shardiya Navratri 2025: मां दुर्गा के आगमन का समय अब बेहद निकट आ चुका है। पितृ पक्ष के समापन का समय निकट आने के साथ ही मां के स्वागत की घड़ी भी पास आ रही है। मां दुर्गा जब आती हैं, तो अपने भक्तों की झोली खुशियों से भर देती हैं। मां अपने बच्चों को कभी दुखी और निराश नहीं देख सकती। उसी तरह दुर्गा मां भी अपने भक्तों की मन चाही मुराद पूरी करती हैं।

शारदीय नवरात्र का पर्व हर साल अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है। इस साल इसकी शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है। इस साल नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहे हैं, इसलिए मां दुर्गा गज वाहन पर सवार होकर अपने भक्तों के पास आ रही हैं। वो तो जगतजननी हैं, उन्हें हर किसी के दिल के दर्द की खबर होती है। इसलिए इस अवधि में किए गए कुछ उपाय से उनकी विशेष कृपा मिलती है। नवरात्र का समय इतना पावन होता है कि इसमें मां से जो मांगो वो पूरा कर देती हैं। जैसे किसी की शादी में अगर अड़चन आ रही है तो नवरात्र की रात में ये उपाय करने से उन्हें तुरंत राहत मिलती है।

नवरात्र में करें ये उपाय, दूर होगी शादी में आ रही बाधा

शारदीय नवरात्रि के दौरान बहुत से लोग अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए मां का आशीर्वाद चाहते हैं। अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम ने न्यूज 18 को बताया कि इसके लिए कुछ उपाय करने से देवी मां प्रसन्न होती हैं। यदि किसी व्यक्ति के विवाह में विलंब हो रहा है या बार-बार शादी किसी कारण टूट जा रही है तो उसे ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय जरूर अपनाने चाहिए। नवरात्रि में किसी भी दिन अपनाए गए ये उपाय विवाह के योग बनाते हैं और जीवन में खुशहाली आती है।

  • नवरात्र में विवाह की कामना से ये उपाय किया जाए, तो मां जरूर आशीर्वाद देती हैं। 35 साल से अधिक उम्र की कन्या या व्यक्ति नवरात्र की रात में स्नान के बाद एक लाल चुनरी में हल्दी की 2 गांठ और एक चांदी का सिक्का रख कर मां दुर्गा को अर्पित कर दें। इसके बाद दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करें और सच्चे मन से विवाह की प्रार्थना करें।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें