सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष पर बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है और BJP राज्य में जीत हासिल करेगी। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में, गडकरी ने इन आरोपों को "गैर-जिम्मेदाराना और निराधार" बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है। बिहार चुनाव में SIR कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा राज्य में बहुमत से जीतेगी।
दरअसल भारत निर्वाचन आयोग (ECI) राज्य में मतदाता सूचियों की व्यापक जांच कर रहा है, जहां इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं। इस कदम से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। विपक्ष ने सरकार पर आबादी के एक बड़े हिस्से को मताधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग पर केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है, जिससे उसकी स्वतंत्रता से समझौता हो रहा है।
विपक्ष की ओर से चुनाव आयोग की ईमानदारी पर सवाल उठाए जाने के बारे में पूछे जाने पर, गडकरी ने कहा, "जब कोई चुनाव हारता है, तो उसे चुनाव आयोग को दोष नहीं देना चाहिए। हम भी चुनाव हारे हैं। हमारी चुनाव प्रणाली स्वतंत्र और निष्पक्ष है। हम सबसे बड़े लोकतंत्र हैं - यह गैर-जिम्मेदाराना और निराधार है। इससे कुछ नहीं होगा।"
उन्होंने कहा, "हमारा एजेंडा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना है। विपक्षी दल जनता को गुमराह कर रहे हैं।"
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजों पर सवाल उठाते हुए BJP पर 'वोटों की हेराफेरी या चोरी' (वोट चोरी) का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग ने विपक्षी नेता से अपने दावों के समर्थन में हलफनामा दाखिल करने को कहा है, जिसे गांधी ने खारिज कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट SIR को चुनौती देने वाले मामले की सुनवाई कर रहा है और हाल ही में संपन्न संसद के मानसून सत्र में विपक्ष ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए कार्यवाही बाधित की थी।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह विपक्ष की तारीफ पाने वाले कुछ कैबिनेट मंत्रियों में से एक हैं? तो गडकरी ने कहा, "मैं नेशनल हाईवे बनाता हूं, मुझे सबके लिए काम करना होता है और यही मैंने अटल बिहारी वाजपेयी के समय में सीखा था। मैं बीजेपी और RSS का कार्यकर्ता हूं, लेकिन मैं देश का मंत्री हूं।"